विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, डिविलियर्स और बटलर भी रहे पीछे

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए हैं। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी दुनिया के सबसे युवा शतकवीर बने। वहीं साकिबुल गनी ने भारत का सबसे तेज लिस्ट-A शतक जड़ा।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
vaibhav-suryavanshi-world-record-vijay-hazare-trophy-fastest-century
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी (vijay hazare trophy) की शुरुआत बेहद रोमांचक रही। टूर्नामेंट के पहले ही दिन बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और झारखंड के खिलाड़ियों ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैदान पर रनों की बारिश कर दी। 

मैदान पर चौकों और छक्कों की ऐसी झड़ी लगी कि कई पुराने और बड़े रिकॉर्ड एक ही दिन में टूट गए। टूर्नामेंट की शुरुआत में ही वैभव सूर्यवंशी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

वैभव सूर्यवंशी का वर्ल्ड रिकॉर्ड 

बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने मैदान पर इतिहास रच दिया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ केवल 36 गेंदों में शतक जड़ा। वैभव अब लिस्ट-A क्रिकेट के सबसे युवा शतकवीर हैं। उनकी उम्र केवल 14 साल है। उन्होंने पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। जहूर ने 15 साल की उम्र में शतक बनाया था।

वैभव सूर्यवंशी ने 84 बॉल पर 190 रन की पारी खेली। - Dainik Bhaskar

ये खबर भी पढ़िए-वैभव सूर्यवंशी का क्यों नहीं हुआ वर्ल्ड कप में सिलेक्शन, क्या कहते हैं आईसीसी के नियम

डिविलियर्स और बटलर भी पीछे छूटे

वैभव ने केवल शतक ही नहीं, बल्कि एक और रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाए। उन्होंने यह आंकड़ा केवल 59 गेंदों में छू लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड महान Ab De Villiers के नाम था।

डिविलियर्स ने 64 गेंदों में 150 रन बनाए थे। इंग्लैंड के जोश बटलर ने 65 गेंदों में यह कारनामा किया था। अब वैभव इन दोनों दिग्गजों से काफी आगे निकल गए हैं।

ind-sa-1

ये खबर भी पढ़िए-वैभव सूर्यवंशी से पहले ये भारतीय क्रिकेटर भी बाली उम्र में मैदान में मचा चुके हैं धूम, पढ़ें खास खबर

विजय हजारे ट्रॉफी में टूटे रिकॉर्ड

👉14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्तान का 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।

👉 वैभव ने केवल 59 गेंदों में 150 रन बनाकर दिग्गज एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा।

👉 साकिबुल गनी ने 32 गेंदों में शतक जड़कर भारत के लिए सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया।

👉 ईशान ने 33 गेंदों में शतक मारकर भारत के दूसरे सबसे तेज शतकवीर बने।

👉 टूर्नामेंट के पहले ही दिन यूसुफ पठान और जोस बटलर जैसे बड़े नामों के रिकॉर्ड टूट गए।

वैभव की तूफानी पारी 

वैभव ने कुल 84 गेंदों में 190 रनों की शानदार पारी खेली। वैभव की इस पारी में 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे। उन्होंने मैदान के हर कोने में रन बटोरे। वैभव बिहार की टीम के उप-कप्तान भी हैं। उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद पर शतक पूरा किया। 

ये खबर भी पढ़िए-भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल हुईं ग्वालियर की स्पिनर वैष्णवी शर्मा

सबसे तेज भारतीय शतक

बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने भी कमाल कर दिया। साकिबुल ने केवल 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह लिस्ट-A क्रिकेट में किसी भारतीय का सबसे तेज शतक है। उन्होंने अपनी पारी में कप्तानी वाली जिम्मेदारी बखूबी निभाई। उनकी इस पारी ने बिहार को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

sakibul-gani

ये खबर भी पढ़िए-विजय हजारे ट्रॉफी: हार्दिक पांड्या ने किया खेलने से इंनकार, इस कारण लिया फैसला

ईशान किशन भी रहे आगे

झारखंड की ओर से ईशान किशन ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने केवल 33 गेंदों में शतक जड़ दिया। ईशान ने कर्नाटक के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वह अब भारत के दूसरे सबसे तेज शतकवीर बन गए हैं। ईशान ने अपनी लय वापस पाने का संकेत दिया है। उनकी बल्लेबाजी देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

qrf00414_ishan-kishan_625x300_18_December_25

सबसे आगे कौन है?

भारत के लिए लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची अब पूरी तरह बदल गई है। इस लिस्ट में अब बिहार के साकिबुल गनी शीर्ष पर पहुंच गए हैं। साकिबुल ने महज 32 गेंदों में अपना शतक पूरा कर रिकॉर्ड बनाया।

ईशान किशन ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में सेंचुरी जड़ी। लिस्ट में अगला स्थान अनमोलप्रीत सिंह का है, जिन्होंने 2024 में 35 गेंदों में यह कारनामा किया था। वहीं, युवा सनसनी Vaibhav Suryavanshi ने भी 2025 में अपनी तूफानी पारी के दौरान मात्र 36 गेंदों में शतक ठोककर इस दिग्गज सूची में अपनी जगह पक्की कर ली है। इससे पहले यूसुफ पठान ने 2010 में 40 गेंदों में शतक लगाया था।

ईशान किशन जोश बटलर vijay hazare trophy Ab De Villiers Vaibhav Suryavanshi यूसुफ पठान
Advertisment