संसद में एक बार फिर वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर जोरदार टकराव देखने को मिला। जब संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट पेश की गई, तो विपक्षी दलों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और सदन में हंगामा किया। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने रिपोर्ट को अधूरी और भेदभावपूर्ण बताया और राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया।
विपक्ष ने JPC रिपोर्ट को बताया पक्षपाती
गुरुवार को जब वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार के लिए बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट राज्यसभा में पेश की गई, तो विपक्षी दलों ने जोरदार विरोध किया। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि इस रिपोर्ट में संविधानिक खामियां हैं और इसमें कई विसंगतियां मौजूद हैं। वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार ने हमारे सुझावों को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया, इसलिए इसे वापस JPC को भेजा जाना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें...
वक्फ संशोधन विधेयक पर सस्पेंस खत्म, इस दिन संसद में पेश होगी जेपीसी रिपोर्ट
जेपी नड्डा बोले- कुछ लोग देश के खिलाफ लड़ रहे
संसद में हंगामे के बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं। ये तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं और देश विरोधी ताकतों को समर्थन दे रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
वक्फ मामले को लेकर लखनऊ में जेपीसी की बैठक शुरू, गैर मुस्लिमों को शामिल करने पर जोर
रिजिजू ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्षी दलों के आरोपों को नकारते हुए कहा कि JPC रिपोर्ट में किसी भी चीज़ को हटाया नहीं गया और सभी नियमों को ज्यों का त्यों पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि जब रिपोर्ट पर चर्चा होगी, तब विपक्ष को अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें...
वन नेशन वन इलेक्शन बिल संसद में पेश, विधेयक को जेपीसी में भेजा
सभापति हुए आगबबूला, बोले- संसद का अपमान मत करिए
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ विपक्षी सांसदों पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि आप अपनी सीटों पर बैठिए और संसद की गरिमा बनाए रखिए। आप संसदीय मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं। इस पर विपक्षी सांसदों ने विरोध जारी रखा, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
ये खबर भी पढ़ें...
राहुल गांधी के बयान पर माफी और विपक्ष के जेपीसी की मांग पर तीसरे दिन भी संसद की कार्यवाही ठप, विपक्ष ने निकाला मार्च
AAP सांसद ने कहा, आज वक्फ बोर्ड, कल मंदिर और गुरुद्वारे
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि JPC की रिपोर्ट को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर सवाल उठाए जा रहे हैं, कल गुरुद्वारों और फिर मंदिरों की बारी आएगी।
लोकसभा में भी हंगामा, कार्यवाही स्थगित
राज्यसभा की तरह लोकसभा में भी इस मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ। विपक्षी दलों के विरोध के बाद स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी।