एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए रुपए जुटाने के वास्ते अपने पति को 10 लाख रुपए में किडनी बेचने पर मजबूर किया और फिर वह सारा पैसा लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। यह घटना हावड़ा जिले के सांकराइल क्षेत्र की है, जहां महिला के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। दरअसल ये पूरा पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले का बताया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...बीपी, शुगर, किडनी, हार्ट और विटामिन D3 समेत 135 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में हुईं फेल
पति पर कैसे डाला दबाव
महिला के पति के अनुसार, पिछले एक साल से उसकी पत्नी उसे किडनी बेचने के लिए दबाव डाल रही थी, ताकि वे अपने घर को बेहतर तरीके से चला सकें और अपनी 12 साल की बेटी को अच्छे स्कूल में दाखिला दिला सकें। दबाव के बाद, महिला ने एक किडनी खरीदार के साथ 10 लाख रुपए के बदले सर्जरी का कॉन्ट्रैक्ट किया। अपने पत्नी पर विश्वास करते हुए पति ने किडनी देने के लिए सर्जरी कराने का निर्णय लिया।
ये खबर भी पढ़िए...पूर्व डिप्टी सीएम T.S सिंहदेव ने नेत्र-किडनी समेत बाकी अंगों के दान का लिया संकल्प
नकद और गहनों के साथ फरार हुई महिला
सर्जरी के बाद जब पति ने घर में 10 लाख रुपए नकद लाए, तो महिला ने उसे आराम करने के लिए कहा। इसके बाद, वह एक दिन अचानक घर से चली गई और वापस नहीं लौटी। पति ने बताया कि अलमारी से न केवल 10 लाख रुपए नकद, बल्कि कुछ गहने भी गायब थे। पति और उसके परिवार ने आखिरकार बैरकपुर, कोलकाता में महिला का पता लगाया, जहां वह अपने प्रेमी के साथ रह रही थी।
ये खबर भी पढ़िए...वसंत पंचमी पर भोजशाला में याद आई वाग्देवी, पूर्व सीएम चौहान ने किया था वादा लंदन से लाएंगे
प्रेमी से फेसबुक पर हुई पहचान
महिला ने अपने प्रेमी से फेसबुक पर संपर्क किया था और वह पिछले एक साल से उस व्यक्ति के साथ कथित तौर पर प्रेम संबंध में थी। जब पति और परिवार बैरकपुर स्थित घर पहुंचे, तो महिला और उसका प्रेमी घर से बाहर नहीं आए।
ये खबर भी पढ़िए...पिता को किडनी देने वालीं रोहिणी आचार्य लड़ेंगी चुनाव, छपरा से दावेदारी
मामले की पुलिस जांच
महिला के प्रेमी ने दावा किया कि महिला अपने ससुराल वालों के खिलाफ शारीरिक और मानसिक यातना का आरोप लगाते हुए तलाक की प्रक्रिया शुरू करने वाली थी। उसने यह भी कहा कि उसने किसी भी पैसे को चुराया नहीं है, बल्कि वह वही पैसे लेकर आई है जो उसने बचाए थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला और उसके प्रेमी से पूछताछ करने का निर्णय लिया है।