दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी, जानें भारत का हाल

हेनले ग्लोबल ने दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है। जिसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान की रैंकिंग काफी खराब रही है, वहीं भारत की रैंकिंग में भी गिरावट देखी गई है।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
worlds most powerful passport list

worlds most powerful passport list

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हेनले ग्लोबल ने दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है। यह लिस्ट हर साल बनाई जाती है, जिसमें रैंकिंग तय करने का फार्मूला यह रहता है कि कौन से पासपोर्टधारक (पासपोर्ट रखने वाला व्यक्ति) कितने देशों में बिना वीजा के ट्रेवल कर सकते हैं। इस साल के रैंकिंग में पाकिस्तान की स्थिति काफी खराब रही है, जबकि सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे ताकतवर रहा। भारत का पासपोर्ट कितना ताकतवर है इस लेख में जानें...

जापान सरकार का फैसला, खूब मनाओ छुट्टी, जमकर पैदा करो बच्चे

सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे ताकतवर

इस बार सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे ताकतवर पाया गया है। सिंगापुर के पासपोर्टधारक 195 देशों में बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल यात्रा कर सकते हैं। सिंगापुर पिछले कई सालों से इस लिस्ट में पहली रैंक पर है। हालांकि, 2024 में सिंगापुर ने फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन के साथ मिलकर पहले स्थान को साझा किया था।

Why is India catching up to Singapore as top business environment | India  News - Business Standard

आधार FREE अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ी, अब इस तारीख तक नहीं लगेगा चार्ज

जापान का पासपोर्ट दूसरी रैंक पर

जापान का पासपोर्ट हर साल सिंगापुर पासपोर्ट को कड़ी टक्कर लेता है। इस बार जापान को दूसरी रैंक पर रखा गया है। जापान के पासपोर्टधारक 193 देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं। 2023 में जापान ने सिंगापुर को पछाड़ते हुए पहली रैंक पर कब्जा किया था, लेकिन इस बार यह दूसरी रैंक पर है।

Why Japan has so many 'never travelers' | CNN

पत्रकारों की सुरक्षा में भारत कौन से नंबर पर, बाकी दुनिया में क्या हाल

भारत की रैंकिंग में गिरावट

भारत की रैंकिंग इस साल पांच नंबर पर गिरकर 85वीं हो गई है। पिछले साल भारत की रैंक 80 थी। भारतीय पासपोर्टधारक 57 देशों में वीजा के बिना या वीजा ऑन अराइवल के जरिए यात्रा कर सकते हैं। इन देशों में कतर, श्रीलंका, मॉरीशस, केन्या, फिजी, भूटान जैसे देशों का नाम शामिल है।

India in Pictures: 22 Beautiful Places to Photograph | PlanetWare

सिंगापुर के स्टडी टूर के नाम पर राज्य शिक्षा मिशन के अफसर कर रहे सैर सपाटा

पाकिस्तान और दूसरे पड़ोसी देशों की रैंकिंग

पाकिस्तान को इस सूची में 103वां स्थान मिला है, जो कि यमन के साथ बराबरी पर है। बता दें पाकिस्तान की रैंकिंग उत्तर कोरिया से भी खराब है। इसके अलावा, अफगानिस्तान को 106वां, नेपाल को 101वां, बांग्लादेश को 100वां, श्रीलंका को 96वां, म्यांमार को 94वां और भूटान को 90वां रैंक मिली है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जापान INDIAN PASSPORT पाकिस्तान International News पासपोर्ट हिंदी न्यूज सिंगापुर