यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव के लिए एक नई मुसीबत सामने आई है। गाजियाबाद कोर्ट ने एल्विश और उसके अन्य साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। यह मामला मेनका गांधी के NGO पीपुल्स फॉर एनिमल्स (PFA) के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत से जुड़ा है, जिसमें एल्विश पर सोसायटी में जबरन घुसने, पीछा करने और रेकी करने का आरोप लगाया गया है। एल्विश यादव पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित ने कोर्ट का रुख किया था।
जानें पूरा मामला
दरअसल, पीएफए के सदस्य सौरभ गुप्ता और गौरव गुप्ता ने एल्विश यादव और उसके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि एल्विश और उसके साथी नोएडा में एक घटना के बाद सोशल मीडिया के जरिए धमकी दे रहे थे। इसके बाद एल्विश और उसके साथी गाड़ियों में सवार होकर जबरन सोसायटी में घुस आए और उन्होंने गाड़ी का पीछा कर रेकी की। मामले में पीएफए ने नोएडा में एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, पुलिस पर मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा है।
एल्विश यादव के प्रोग्राम का विरोध तेज, क्यों भड़का हिंदू संगठन?
पुलिस ने नहीं लिया एक्शन
पीपुल्स फॉर एनिमल्स (PFA) से जुड़े सौरभ गुप्ता ने नोएडा में एल्विश यादव के खिलाफ सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार भी किया था। सौरभ का आरोप है कि एल्विश यादव द्वारा लगातार केस वापस लेने के लिए धमकी दी जा रही हैं। गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि एल्विश यादव गाड़ियों से उनका पीछा करवा रहे हैं। इस मामले में गाजियाबाद के नंदग्राम में शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीएफए सदस्यों ने ने कोर्ट का रुख किया था।
30 हजार से ज्यादा लोगों से 500 करोड़ की ठगी, एल्विश और भारती समेत पांच को समन
कोर्ट ने दिया केस दर्ज करने का आदेश
अब मामले में गाजियाबाद कोर्ट ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए एल्विश यादव और अन्य खिलाफ FIR दर्ज करने का बड़ा आदेश दिया है। अदालत ने सुनवाई के बाद गाजियाबाद पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होना तय है।
यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, जब्त की संपत्तियां
पहले भी विवादों फंस चुके हैं एल्विश
यह पहली बार नहीं है, जब एल्विश यादव विवादों में फंसे हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एल्विश यादव समेत चार इन्फ्लुएंसर्स को नोटिस भेजा था। साथ ही स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने केस भी दर्ज किया था। यह घोटाला 500 करोड़ रुपए का था, और इसमें बॉलीवुड एक्टर्स और यूट्यूबर्स का भी नाम था, जिनसे पूछताछ की गई थी। इसमें यूट्यूबर अभिषेक मल्हान, लक्ष चौधरी और कॉमेडियन भारती सिंह का भी नाम था।
गूगल मैप ने फिर दिया धोखा, नेपाल जा रहे फ्रांसीसी नागरिक पहुंचे बरेली, पुलिस ने की मदद