हनुमान जयंती की MP के मंदिरों में धूम, बजरंगबली के रूप में दिखे बाबा महाकाल

मध्यप्रदेश के हनुमान मंदिरों में आज हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य श्रृंगार और आयोजन हो रहे हैं। इस खास दिन पर श्रद्धालुओं के लिए चमत्कारी मंदिरों में खास भंडारे और धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं, जो वातावरण को और भी दिव्य बना रहे हैं।

author-image
Kaushiki
New Update
HANUMAN JAYANTI 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हनुमान जयंती, जो हर वर्ष श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है, इस बार मध्यप्रदेश के विभिन्न हनुमान मंदिरों में विशेष धूमधाम से मनाई जा रही है। भगवान बजरंगबली के जन्मोत्सव को लेकर आज प्रदेशभर के प्रमुख मंदिरों में भव्य श्रृंगार और आयोजन हो रहे हैं। श्रद्धालु मंदिरों में खास पूजा-अर्चना कर रहे हैं, वहीं हनुमान जी के विविध स्वरूपों की आकर्षक सजावट धार्मिक वातावरण को और भी भव्य बना रही है। इस अवसर पर हनुमान के चमत्कारी मंदिरों में विशेष भंडारे, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे धार्मिक अनुष्ठान इस दिन को और भी खास बना रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... हनुमान जयंती 2025: आज हनुमान जी की कृपा पाने के लिए इस विधि से करें पूजा, मिलेगा आशीर्वाद

Hanuman Janmotsav 2025: बजरंगबली के रूप में नजर आए बाबा महाकाल, हनुमान जन्मोत्सव हुई विशेष भस्मारती

उज्जैन में महाकाल का हनुमान स्वरूप में श्रृंगार

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान महाकाल को हनुमान स्वरूप में सजाया गया। सुबह चार बजे मंदिर के कपाट खोले गए, फिर भगवान को जल स्नान कराया गया और उन्हें वैष्णव तिलक, भांग, चंदन और सिंदूर अर्पित कर हनुमान जी स्वरूप में श्रृंगार किया गया।

इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में बृजधाम जैसी सजावट

इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर को इस बार बृजधाम की तरह सजाया गया। मथुरा और वृंदावन से आए कलाकारों ने हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया। मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया और भगवान की पोशाक मथुरा से बनवाई गई थी। इसके अलावा, साढ़े सात फीट लंबी इलायची की माला भी भोपाल से तैयार करवाई गई थी।

महावली बालाजी हनुमान बागेश्वर धाम गढा में मत्था टेकने मात्र से दूर हो जाते  संकट - Chhatarpur

छतरपुर में बागेश्वर बालाजी हनुमान मंदिर में महाआरती

छतरपुर के बागेश्वर बालाजी हनुमान मंदिर (बागेश्वर धाम) में महाआरती का आयोजन किया गया। हालांकि, पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय उपस्थित नहीं थे, इसलिए इस वर्ष बड़ा आयोजन नहीं किया गया।

ये खबर भी पढ़ें... नवरात्रि पर कन्या पूजन क्यों किया जाता है, जानें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Hanuman Chalisa will be recited 1 lakh 11 thousand 111 times in Ratlam, a  fair will be held at Barbad Hanuman Temple | रतलाम में हनुमान जन्मोत्सव की  धूम: एक लाख 11

रतलाम में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

रतलाम के नेहरू स्टेडियम में 1 लाख 11 हजार 111 बार सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस सामूहिक पाठ में मंत्री चेतन्य काश्यप भी उपस्थित थे और बड़ी संख्या में शहरवासियों ने हिस्सा लिया।

इंदौर के वीर हनुमान मंदिर में स्वर्ण श्रृंगार

इंदौर के वीर हनुमान मंदिर को इस बार राज भवन की तरह सजाया गया है। मंदिर में भगवान का स्वर्ण श्रृंगार किया गया और उन्हें छप्पन भोग अर्पित किए गए। मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, जो भगवान के दर्शन के लिए घंटों खड़े थे।

उज्जैन के गेबी हनुमान मंदिर में विशेष श्रृंगार

उज्जैन के गेबी हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान का विशेष श्रृंगार किया गया। यहां हनुमान जी को सिंहासन पर बैठाकर पूजा की गई और इस मंदिर की प्रतिमा 1200 साल पुरानी बताई जा रही है।

इंदौर में रणजीत हनुमान मंदिर में उमड़ी भीड़

इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान भारी भीड़ देखी गई। भक्त घंटों से मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए खड़े थे और मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था।

ये खबर भी पढ़ें...हनुमान जी की कृपा चाहिए तो लगाएं चमेली के तेल का दीपक...इनका लगाएं भोग

The temples were attractively decorated in the appearance festival of  Hanuman ji. | हनुमान जयंती पर मंदिरो में भक्तों की भीड़: हनुमान जी के  प्राकट्य उत्सव में मंदिरों को आकर्षक ...

उज्जैन के सूर्यमुखी हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़

उज्जैन के सूर्यमुखी हनुमान मंदिर में भी सुबह से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। इस मंदिर में विशेष पूजा की जा रही थी, और यहां के वातावरण में भक्तिमय माहौल था।

हनुमान जी स्वरूप झज्जर I Hanuman Ji Jhanki I Dusserha I Ram Leela - YouTube

रतलाम में बाल हनुमान का रूप धारण किए बच्चे

रतलाम के नेहरू स्टेडियम में आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में बच्चों ने बाल हनुमान का रूप धारण किया था। यह दृश्य बहुत ही आकर्षक था और बच्चों ने बड़े श्रद्धा भाव से पाठ किया।

इन धार्मिक आयोजनों ने मध्यप्रदेश में हनुमान जन्मोत्सव को एक और विशेष और भव्य रूप दिया है, जिससे सभी श्रद्धालु इस दिन को खास तरीके से मना रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... प्रयागराज के लेटे हनुमान जी के बिना संगम स्नान अधूरा क्यों, जानें इस रहस्य को

हनुमान जयंती हनुमान जयंती पर शुभ संयोग मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश न्यूज रतलाम महाकाल उज्जैन का महाकाल मंदिर उज्जैन महाकाल दर्शन इंदौर इंदौर रणजीत हनुमान मंदिर Hanuman Jayanti MP News Madhya Pradesh