/sootr/media/media_files/2025/04/12/Fc4UloDgEuG5fEpZ8gza.jpg)
हनुमान जयंती, जो हर वर्ष श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई जाती है, इस बार मध्यप्रदेश के विभिन्न हनुमान मंदिरों में विशेष धूमधाम से मनाई जा रही है। भगवान बजरंगबली के जन्मोत्सव को लेकर आज प्रदेशभर के प्रमुख मंदिरों में भव्य श्रृंगार और आयोजन हो रहे हैं। श्रद्धालु मंदिरों में खास पूजा-अर्चना कर रहे हैं, वहीं हनुमान जी के विविध स्वरूपों की आकर्षक सजावट धार्मिक वातावरण को और भी भव्य बना रही है। इस अवसर पर हनुमान के चमत्कारी मंदिरों में विशेष भंडारे, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे धार्मिक अनुष्ठान इस दिन को और भी खास बना रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... हनुमान जयंती 2025: आज हनुमान जी की कृपा पाने के लिए इस विधि से करें पूजा, मिलेगा आशीर्वाद
उज्जैन में महाकाल का हनुमान स्वरूप में श्रृंगार
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान महाकाल को हनुमान स्वरूप में सजाया गया। सुबह चार बजे मंदिर के कपाट खोले गए, फिर भगवान को जल स्नान कराया गया और उन्हें वैष्णव तिलक, भांग, चंदन और सिंदूर अर्पित कर हनुमान जी स्वरूप में श्रृंगार किया गया।
इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में बृजधाम जैसी सजावट
इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर को इस बार बृजधाम की तरह सजाया गया। मथुरा और वृंदावन से आए कलाकारों ने हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया। मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया और भगवान की पोशाक मथुरा से बनवाई गई थी। इसके अलावा, साढ़े सात फीट लंबी इलायची की माला भी भोपाल से तैयार करवाई गई थी।
छतरपुर में बागेश्वर बालाजी हनुमान मंदिर में महाआरती
छतरपुर के बागेश्वर बालाजी हनुमान मंदिर (बागेश्वर धाम) में महाआरती का आयोजन किया गया। हालांकि, पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय उपस्थित नहीं थे, इसलिए इस वर्ष बड़ा आयोजन नहीं किया गया।
ये खबर भी पढ़ें... नवरात्रि पर कन्या पूजन क्यों किया जाता है, जानें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
रतलाम में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
रतलाम के नेहरू स्टेडियम में 1 लाख 11 हजार 111 बार सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस सामूहिक पाठ में मंत्री चेतन्य काश्यप भी उपस्थित थे और बड़ी संख्या में शहरवासियों ने हिस्सा लिया।
इंदौर के वीर हनुमान मंदिर में स्वर्ण श्रृंगार
इंदौर के वीर हनुमान मंदिर को इस बार राज भवन की तरह सजाया गया है। मंदिर में भगवान का स्वर्ण श्रृंगार किया गया और उन्हें छप्पन भोग अर्पित किए गए। मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली, जो भगवान के दर्शन के लिए घंटों खड़े थे।
उज्जैन के गेबी हनुमान मंदिर में विशेष श्रृंगार
उज्जैन के गेबी हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान का विशेष श्रृंगार किया गया। यहां हनुमान जी को सिंहासन पर बैठाकर पूजा की गई और इस मंदिर की प्रतिमा 1200 साल पुरानी बताई जा रही है।
इंदौर में रणजीत हनुमान मंदिर में उमड़ी भीड़
इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान भारी भीड़ देखी गई। भक्त घंटों से मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए खड़े थे और मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था।
ये खबर भी पढ़ें...हनुमान जी की कृपा चाहिए तो लगाएं चमेली के तेल का दीपक...इनका लगाएं भोग
उज्जैन के सूर्यमुखी हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़
उज्जैन के सूर्यमुखी हनुमान मंदिर में भी सुबह से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। इस मंदिर में विशेष पूजा की जा रही थी, और यहां के वातावरण में भक्तिमय माहौल था।
रतलाम में बाल हनुमान का रूप धारण किए बच्चे
रतलाम के नेहरू स्टेडियम में आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में बच्चों ने बाल हनुमान का रूप धारण किया था। यह दृश्य बहुत ही आकर्षक था और बच्चों ने बड़े श्रद्धा भाव से पाठ किया।
इन धार्मिक आयोजनों ने मध्यप्रदेश में हनुमान जन्मोत्सव को एक और विशेष और भव्य रूप दिया है, जिससे सभी श्रद्धालु इस दिन को खास तरीके से मना रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... प्रयागराज के लेटे हनुमान जी के बिना संगम स्नान अधूरा क्यों, जानें इस रहस्य को