चिलचिलाती गर्मी में बाबा महाकाल को मिलेगी राहत, 11 गन्तिकाओं से चढ़ाई जा रही जलधारा

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में वैशाख से लेकर ज्येष्ठ तक जलधारा चढ़ाई जाएगी, जिससे भगवान महाकाल को राहत मिलेगी और भक्तों को सुख-शांति की प्राप्ति होगी।

author-image
Kaushiki
New Update
mahakaal mandir
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हर साल वैशाख कृष्ण प्रतिपदा से लेकर जेठ माह की पूर्णिमा तक, सभी शिव मंदिरों में एक विशेष परंपरा निभाई जाती है। इस समय महाकालेश्वर मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में भगवान शिव को गर्मी से राहत देने के लिए जलधारा चढ़ाई जाती है। 13 अप्रैल 2025 से वैशाख माह शुरू हो चुका है। इस माह में  परंपरा के मुताबिक, भगवान शिव को गर्मी से राहत देने के लिए गन्तिका बांधी जाती है।

उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भी इस साल वैशाख कृष्ण प्रतिपदा से लेकर ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तक 11 'गन्तिकाओं' (मटकियों) द्वारा बाबा महाकाल को ठंडक देने का कार्य कर रही है। मंदिर के पुजारियों का मानना है कि इस जलधारा से न केवल बाबा महाकाल को राहत मिलती है, बल्कि भक्तों को भी सुख-शांति और समृद्धि मिलती है।

ये खबर भी पढ़ें... हिंदू पंचांग का वैशाख महीना आज से शुरू, जानिए पूजा-पाठ और जल दान की महत्ता

वैशाख एवं ज्येष्ठ माह में श्री महाकालेश्‍वर भगवान का गलंतिका से  अभिषेक ; शीतलता के लिए 11 मिट्टी के कलशों से सतत जलधारा बहेगी

गन्तिकाओं का विशेष महत्व

इस बार, महाकाल को ठंडक देने के लिए मंदिर के शीर्ष पर 11 मटकियां (गन्तिकाएं) बांधी गई हैं। इन मटकियों में गंगा, यमुना, सरस्वती, गोदावरी, नर्मदा, कावेरी, गण्डकी, सरयू, सिंधु और शिप्रा नदी का जल भरा गया है। यह जल बाबा महाकाल के शिवलिंग पर गिरने के लिए जलधारा के रूप में निरंतर बहता रहता है। यह प्रक्रिया प्रतिदिन सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रहती है।

ये खबर भी पढ़ें... हनुमान जी की कृपा चाहिए तो लगाएं चमेली के तेल का दीपक...इनका लगाएं भोग

वैशाख मास में शिवलिंग के ऊपर क्यों बांधते हैं ये खास मटकी? जानिए क्या है ये  परंपरा और इसका महत्व - vaishakh month 2022 importance of vaishakh month  traditions of vaishakh month mma raoixr - Asianet News Hindi

जलधारा का उद्देश्य

यह जलधारा न केवल भगवान महाकाल को राहत पहुंचाती है, बल्कि भक्तों को भी मानसिक शांति और मनोवांछित फल प्राप्त करने का अवसर देती है। मंदिर के पुजारियों के मुताबिक, यह जलधारा भगवान के मस्तक से एक-एक बूंद के रूप में गिरती है, जिससे भगवान महाकाल की गर्मी और हलाहल की उष्णता से राहत मिलती है। इस परंपरा का पालन हर साल किया जाता है और यह जून तक निरंतर जारी रहती है। यह जलधारा महाकाल के भक्तों के लिए शीतलता का अहसास कराती है और साथ ही उनकी आस्था को भी मजबूती देती है। 

Vaishakh : क्या आप जानते हैं वैशाख मास में क्यों बांधी जाती है शिवलिंग के  ऊपर एक मटकी ?, जानें महत्व | Vaishakh : Do you know why a pot is tied

वैशाख में गलंतिका बांधने का कारण

शिवलिंग के ऊपर रखी जाने वाली मटकी को गलंतिका कहते हैं, जिसका अर्थ है "जल पिलाने का बर्तन"। इसमें एक छोटा सा छेद होता है, जिससे पानी की एक-एक बूंद निरंतर शिवलिंग पर गिरती रहती है। यह मटकी मिट्टी या धातु की हो सकती है और कई मंदिरों में एक से ज्यादा गलंतिका बांधी जाती है। वैशाख महीने में सूर्य पृथ्वी के निकट होता है, जिससे अत्यधिक गर्मी पड़ने लगती है। इस समय भगवान शिव को गलंतिका के माध्यम से ठंडक दी जाती है, ताकि शिवलिंग पर गिरता पानी उन्हें गर्मी से राहत पहुंचाए और ठंडक मिले।

ये खबर भी पढ़ें... 300 साल पुराना काली माता का मंदिर, यहां तंत्र पूजा और दिव्य आभूषणों से सजती है मां

Vaishakh is also the month of Shiva Puja: During the holy month tradition  of offering water to Shivling and donating a pot of water | शिव पूजा का भी  महीना है वैशाख:

धार्मिक कारण

कथाओं के मुताबिक, समुद्र मंथन में कालकूट विष निकला था, जिसे शिवजी ने अपने गले में धारण किया। इस विष को शांत करने के लिए देवताओं ने उन्हें शीतल जल चढ़ाया। वैशाख और जेठ में शिवजी के शरीर का तापमान बढ़ने लगता है, इसलिए जल चढ़ाने की परंपरा शुरू हुई।

वैशाख महीने में शिवलिंग के ऊपर क्यों बांधते हैं ये खास मटकी, जानें परंपरा

वैज्ञानिक कारण

शिवलिंग को वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो यह एक न्यूक्लियर रिएक्टर की तरह काम करता है। भारत के ज्योतिर्लिंगों के स्थानों पर रेडियोएक्टिव ऊर्जा का स्तर अधिक पाया जाता है। इस ऊर्जा को शांत करने के लिए जल चढ़ाया जाता है और गलंतिका द्वारा गिरने वाला पानी शिवलिंग को शांत रखता है। यह परंपरा धार्मिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। गलंतिका के माध्यम से भगवान शिव को राहत मिलती है और भक्तों को शांति प्राप्त होती है।

ये खबर भी पढ़ें...  नवरात्रि पर कन्या पूजन क्यों किया जाता है, जानें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

महाकाल उज्जैन के महाकाल लोक उज्जैन के बाबा महाकाल धर्म ज्योतिष न्यूज मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश न्यूज वैशाख मास Ujjain baba mahakaal