18 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे रुद्रनाथ मंदिर के पट, जानिए महाभारत काल से जुड़ा किस्सा

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित रुद्रनाथ मंदिर पंच केदारों में से एक है, जहां भगवान शिव के मुख के दर्शन होते हैं और यह आध्यात्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है।

author-image
Kaushiki
New Update
panch kedaar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तराखंड के चमोली जिले की ऊंची पर्वतीय घाटियों में स्थित श्री रुद्रनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित पंच केदारों में से एक है। यह मंदिर समुद्र तल से लगभग 36 सौ मीटर (11,800 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है और हर वर्ष सीमित समय के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है। इस बार 18 मई 2025 को मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें... मोहिनी एकादशी पर ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा, जीवन में आएगी सुख-शांति

Rudranath Mandir: 18 मई को खुलेंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, प्रक्रिया शुरू - Rudranath  Mandir: The doors of Rudranath temple will open on May 18, the process has  started

पांडवों की मुक्ति की कथा

ऐसी मान्यता है कि, महाभारत के युद्ध के बाद पांडव अपने भाइयों, कौरवों की हत्या से व्यथित होकर मोक्ष की खोज में भगवान शिव की आराधना करने निकले।

भगवान शिव उनके पाप से नाराज थे और उनसे छुप गए। कई प्रयासों के बाद भगवान शिव ने पांच अलग-अलग स्थानों पर अपने अंगों को प्रकट किया, जिसे आज पंच केदार के नाम से जाना जाता है।

रुद्रनाथ में भगवान शिव के मुख के दर्शन होते हैं और यहीं पांडवों को अपने पाप से मुक्ति मिली थी।

ये खबर भी पढ़ें... पितरों के आशीर्वाद के लिए ऐसे करें अमावस्या पर पूजा, घर आएगी सुख-समृद्धि

Rudranath Mandir: रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे 18 मई को

मंदिर की संरचना

बता दें कि, रुद्रनाथ मंदिर प्राकृतिक चट्टानों से बना हुआ है और यह चारों ओर से रोडोडेंड्रोन के बौने वृक्षों और अल्पाइन घास के मैदानों से घिरा है।

यह स्थान ना सिर्फ आध्यात्मिक रूप से बल्कि प्राकृतिक रूप से भी अत्यंत आकर्षक है। यहाँ की यात्रा कठिन है लेकिन श्रद्धालुओं को यह मार्ग अध्यात्मिक अनुभूति से भर देता है।

ये खबर भी पढ़ें...शत्रु और रोग पर विजय दिलाती हैं मां बगलामुखी, जानें पूजा का मुहूर्त और विधि

18 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट, पंचांग गणना के बाद  घोषित हुई तारीख

मंदिर परिसर में विराजमान मूर्तियां

मुख्य मंदिर में भगवान शिव के मुख की पूजा की जाती है। मंदिर के बाईं ओर पांचों पांडव, माता कुंती, द्रौपदी और वन देवियों की मूर्तियां स्थापित हैं, जबकि दाईं ओर यक्ष देवता यानी स्थानीय जाख देवता का मंदिर भी स्थित है। यह परिसर स्थानीय संस्कृति और पौराणिक कथाओं का एक जीवंत संगम है।

पंच केदारों में रुद्रनाथ का विशेष स्थान

पंच केदारों की श्रृंखला में रुद्रनाथ को चतुर्थ केदार कहा जाता है। केदारनाथ में भगवान शिव का धड़, मध्यमहेश्वर में मध्य भाग, तुंगनाथ में भुजाएं, रुद्रनाथ में मुख और कल्पेश्वर में उनकी जटाएं पूजी जाती हैं।

इनमें से तीन तीर्थस्थल (केदारनाथ, मध्यमहेश्वर, तुंगनाथ) रुद्रप्रयाग में जबकि रुद्रनाथ और कल्पेश्वर चमोली जिले में स्थित हैं।

ये खबर भी पढ़ें... भारत-पाक तनाव के बीच केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवाएं स्थगित

केदारनाथ की यात्रा | धर्म ज्योतिष न्यूज | mahabharat | Pandavas

शिव उत्तराखंड भगवान शिव केदारनाथ की यात्रा महाभारत kedarnath केदारनाथ Pandavas mahabharat धर्म ज्योतिष न्यूज