/sootr/media/media_files/2025/12/18/cm-mohan-yadav-event-2025-12-18-10-50-31.jpg)
बाबा महाकाल की पावन नगरी उज्जैन में 20 दिसंबर को एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। यहां के इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में एक साथ 1.51 लाख हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन होगा। इस खास मौके पर बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल होंगे। साथ ही सीएम मोहन यादव भी इसमें हिस्सा लेंगे।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/Hanuman-Chalisa-1024x512-859413.webp)
1008 मंदिरों के ध्वजों की महाआरती
इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत बहुत ही सुंदर तरीके से श्रीराम धुन से होगी। पुणे का प्रसिद्ध श्रीराम धुन दल अपनी प्रस्तुति से पूरे वातावरण को राममय बना देगा। इस मौके पर 1008 हनुमान मंदिरों के पवित्र ध्वजों की भव्य महाआरती उतारी जाएगी।
कार्यक्रम स्थल पर डेढ़ लाख से अधिक भक्तों के बैठने के लिए विशाल डोम बनाया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चावड़ा ने तैयारियों को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। समाज के हर वर्ग के लोग इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
जानें देवास वाली माता का रहस्य, अनबन से छोड़ रही थीं मंदिर, हनुमान जी के कहने पर रुकीं
वीआईपी मेहमानों की लिस्ट
इस कार्यक्रम में पं. धीरेंद्र शास्त्री के अलावा कई बड़ी राजनीतिक और स्पिरिचुअल हस्तियां एक मंच पर साथ दिखाई देंगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी यहां उपस्थित रहेंगे।
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी और अनिल फिरोजिया भी हनुमान जी की आराधना में शामिल होने आएंगे। देश के नामी संत, महंत और महामंडलेश्वर इस आयोजन में शामिल होकर लोगों को आशीर्वाद देंगे।
शिक्षाविद और चिकित्सक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर सेवा का संकल्प लेंगे। राजेश अग्रवाल और भावना जोशी जैसे समाजसेवी इस विशाल आयोजन का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम में किया पहला हनुमान चालीसा हवन, ऑनलाइन जुड़े डे़ढ़ लाख भक्त
/sootr/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2024/04/bageshwar-dham-hanuman-chalisa-two-2024-04-68dbc3c12720d55aefdc467a11485423-818006.jpg)
हनुमान चालीसा पाठ के दिव्य लाभ
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ स्थिर फल देने वाला होता है। जब लाखों लोग एक साथ चालीसा पढ़ते हैं, तो सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।
शनिवार से पहले इस तरह का पाठ शनि दोष और मानसिक तनाव को दूर करता है। हनुमान जी की कृपा से भक्तों के जीवन के सभी संकट और बाधाएं समाप्त होंगी।
जो भक्त इस अनुष्ठान में शामिल होंगे, उनके आत्मविश्वास में बहुत बड़ी वृद्धि होगी। मंगल और शनि की शांति के लिए यह सामूहिक पाठ सर्वोत्तम उपाय माना जाता है।
ये खबर भी पढ़ें...
21 दिन की साधना से ऐसे प्राप्त करें हनुमान चालीसा की सिद्धि, यहां जानें पूरी विधि
क्या सच में हनुमान चालीसा पाठ करने से बढ़ती है ब्रेन पावर? जानिए साइंटिफिक सच
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us