10th Social Science Exam Tips: पेपर में पूरे मार्क्स लाने की शानदार ट्रिक्स, जानें टॉपर की P-I-E मेथड

अक्सर स्टूडेंट्स सोशल साइंस के पेपर में लंबे आंसर देखकर घबरा जाते हैं। इस जल्दबाजी में वे अपनी हैंडराइटिंग और प्रेजेंटेशन दोनों ही बिगाड़ लेते हैं। इन गलतियों को दूर करने के लिए आइए हम टॉपर्स की कुछ शानदार टेक्निक के बारे में जानते हैं।

author-image
thesootr
New Update
social-science-paper-topper-tricks-analysis
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एमपी बोर्ड की क्लास 10 वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 11 फरवरी से स्टार्ट हो रही है। कक्षा 10वीं का सामाजिक विज्ञान का पेपर 3 मार्च 2026 को है। देखा जाए तो सोशल साइंस का नाम सुनते ही बच्चों को टेंशन होने लगती है। बड़े-बड़े जवाब, इतनी सारी तारीखें और थ्योरी याद रखना मुश्किल हो जाता है।

इन समस्याओं को दूर करने के लिए हमने कुछ टॉपर्स की आंसर शीट्स का एनालिसिस किया है। इन आंसर शीट्स (Answer Sheets) से आपके लिए स्मार्ट ट्रिक्स निकाली गई है। इससे आपको पेपर में टॉप कराने में मदद मिलेगी।

टॉपर्स की शानदार शुरुआत

टॉपर्स हमेशा छोटे और आसान सवालों से ही पेपर शुरू करते हैं। सोशल साइंस में उनकी ट्रिक है कि पहले 1, 2 या 3 मार्क्स वाले सेक्शन को अटेंड करें। ऐसा करने से उनका कॉन्फिडेंस (Confidence) तुरंत बढ़ जाता है। साथ ही, शुरुआत में अपनी हैंडराइटिंग को बहुत अच्छी तरीके से लिखते हैं। काटा-पीटी करने से बचते हैं।

एग्जामिनर को शुरुआत के पेज देखकर लगता है कि स्टूडेट को सब आता है। इस टेक्निक से आगे बड़े सवालों पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है। 

Science Exam Tips : पेपर में टॉप करना होगा आसान, जानें टॉपर्स की 5 सीक्रेट टिप्स

सोशल सािंस के लिए टॉपर्स की ट्रिक

👉 हमेशा 1, 2, या 3 मार्क्स वाले आसान प्रश्नों से ही शुरुआत करें।

👉 लंबे आंसर को इंट्रोडक्शन, बुलेट पॉइंट्स और निष्कर्ष (P-I-E) के फॉर्मेट में ही लिखें।

👉 जरूरी तारीखों और मेन वर्ड्स को अंडरलाइन करें, जिससे एग्जामिनर का ध्यान सही जानकारी पर जाए।

👉 प्रश्न को 2-3 बार जरूर पढ़ें, प्रश्न की जरूरत के हिसाब से ही आंसर दें।

👉 हर सेक्शन के लिए एक चािम डिसािड करें और आखिरी 10 मिनट पेपर को चेक करने के लिए रखें।

बड़े आंसर के लिए ट्रिक्स

सोशल साइंस के लंबे आंसर के लिए टॉपर्स हमेशा P-I-E टेक्निक अपनाते हैं। P-I-E का मतलब है पॉइंट, इंट्रोडक्शन, एक्सप्लेनेशन। आपको भी आंसर को तीन हिस्सों में बांटना चाहिए। पहले 3-4 लाइन का छोटा इंट्रो दें। आंसर को पैराग्राफ में मत लिखिए। हमेशा बुलेट पॉइंट्स या नंबरिंग का ही इस्तेमाल करें। 

हर पॉइंट का दो-तीन लाइन में सही एक्सप्लेनेशन दें। आखिर में 2-3 लाइन का एक निष्कर्ष जरूर लिखें। लंबे जवाब में कहानी या बेकार की जानकारी न भरें। केवल जरूरी तारीखों या कीवर्ड्स को ही अंडरलाइन करें।

संस्कृत में अब होगा टॉप, MP Board Sanskrit Exam Tips के लिए अपनाएं टॉपर्स की ये सीक्रेट ट्रिक

MP Board Exam Tips: हिंदी एग्जाम से लग रहा डर, तो अपनाएं टॉपर की ये टिप्स, नहीं कटेंगे नंबर

सवाल अटेंड करने की स्मार्ट ट्रिक्स

सोशल साइंस के पेपर में प्रश्न घुमाकर आता है। इसलिए टॉपर हमेशा ध्यान से पढ़ते हैं। प्रश्नों को 2 से 3 बार पढ़ना चाहिए। यह जानना जरूरी है कि प्रश्न क्या पूछ रहा है। केवल टॉपिक की जानकारी नहीं देनी है। सवाल की डिमांड पूरी करें। जहां जरूरत हो, फ्लोचार्ट जरूर बनाएं। यह आपकी अच्छी समझ दिखाता है। लंबे आंसर के लिए खुद की सब-हेडिंग्स बनाएं। इससे जवाब छोटे हिस्सों में बंट जाता है। फिर वह पढ़ने में बहुत आसान लगता है।

गणित में करना है टॉप तो जानें Board Math Exam Tips, नहीं तो कटेंगे नंबर

पेपर का टाइम मैनेजमेंट

 ज्यादातर स्टूडेंट की एक बड़ी समस्या होती है। सोशल साइंस के पेपर में आंसर छूट जाते हैं। इसलिए समय का सही इस्तेमाल जरूरी है। टॉपर हमेशा टाइम मैनेज करते हैं। आपको हर सेक्शन के लिए टाइम डिसाइड करना चाहिए। बड़े प्रश्नों को कम से कम 12 से 15 मिनट दें । छोटे प्रश्नों को जल्दी खत्म करें। आखिरी 10 मिनट सिर्फ रिवीजन के लिए रखें। देखें कि आपने कोई सवाल छोड़ा तो नहीं। कीवर्ड्स को चेक जरूर करें। ये ट्रिक्स ही पेपर में फुल मार्क्स दिलाती है। MP Board 10th | Education news | एजुकेशन न्यूज 

एमपी बोर्ड Education news एजुकेशन न्यूज MP Board 10th
Advertisment