/sootr/media/media_files/2025/11/26/aibe-20-2025-11-26-13-35-24.jpg)
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 20 की डेट आ गई है। यह परीक्षा 30 नवंबर को होनी है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) इसे आयोजित करता है। परीक्षा देश भर के कई सेंटरों पर होगी। एग्जाम से पहले BCI ने कुछ खास गाइडलाइंस दी हैं।
यह गाइडलाइंस एग्जाम में शामिल होने वाले सभी छात्रों के लिए हैं। आप सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से देख लें। इन्हें फॉलो करने से एग्जाम वाले दिन कोई दिक्कत नहीं होगी।
ये हैं खास एग्जाम गाइडलाइंस
Bar Council of India ने एग्जाम सेंटर के लिए कई जरूरी बातें बताई हैं। इनमें सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम शामिल है। जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जानकारी भी दी गई है। कुछ मुख्य बातों को नीचे बताया गया है।
सभी छात्रों को अपना एडमिट कार्ड साथ ले जाना है।
सरकार से जारी ओरिजिनल आईडी प्रूफ अपने साथ रखें।
बिना एडमिट कार्ड के कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी।
एग्जाम से एक दिन पहले सेंटर की लोकेशन चेक कर लें।
इससे आप टाइम पर सेंटर पहुंच सकेंगे।
सभी छात्रों को सुबह 11:30 बजे तक सेंटर पर पहुंचना है।
1:15 बजे के बाद एंट्री बंद हो जाएगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
CBSE Board Exam 2026 डेट शीट जारी, 17 फरवरी से शुरू होगी 10th-12th की परीक्षा
बोर्ड एग्जाम टॉपर कैसे बनें! यहां जानें 10 आसान स्टडी टिप्स जो आपको बनाएंगे क्लास का टॉपर
इन चीजों को ले जाने की है मनाही
एग्जाम सेंटर के अंदर कुछ चीजों को ले जाना मना है। अगर आप नियमों को तोड़ते हैं तो अयोग्य हो सकते हैं।
मोबाइल फोन ले जाना मना है।
डिजिटल या स्मार्ट वॉच भी अलाउड नहीं है।
बैग, हैंडबैग और कैलकुलेटर न ले जाएं।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी मना हैं।
साधारण किताबें ले जाने की छूट है।
पर उन किताबों में कोई नोट्स या टिप्पणी न हो।
नोट्स या किसी भी पेपर को अंदर न ले जाएं।
नकल पर होगी कड़ी कार्रवाई
अगर कोई छात्र नकल करते पकड़ा गया या वह कोई गलत तरीका अपनाता मिला। तब उसे तुरंत ही अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इसलिए ऐसे कामों से दूर रहें। परीक्षा में सिर्फ अपनी मेहनत पर भरोसा करें।
आंसर शीट भरने के नियम
आंसर शीट भरने के लिए खास नियम हैं। आपको इसका पालन करना है।
सिर्फ बॉल पॉइंट पेन का यूज करें।
चिह्न लगाने के लिए नीला या काला पेन यूज करें।
पेंसिल से कोई भी चिह्न न लगाएं।
पेंसिल यूज करने पर आप अयोग्य हो सकते हैं।
एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुके हैं
AIBE 20 के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। छात्रों को यह पहले ही बता दिया गया था। अगर आपने अभी तक All India Bar Examination admit card डाउनलोड नहीं किया है। तुरंत ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर लें।
ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com है। समय पर अपना हॉल टिकट डाउनलोड करना जरूरी है। बिना एडमिट कार्ड के आप एग्जाम नहीं दे पाएंगे। सभी छात्र नियमों को ध्यान में रखें। अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें।
ये खबरें भी पढ़ें...
India Education Hub : भारत के इस शहर में कितनी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज हैं
छात्रों के लिए जरूरी खबर, CBSE 2026 Practical Exam Guidelines जारी, जानें क्या होंगे बदलाव
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us