IIM अहमदाबाद में पहली बार पीएचडी प्रवेश में आरक्षण लागू, जानें पूरी डिटेल्स

IIM अहमदाबाद ने पीएचडी कार्यक्रम में आरक्षण लागू करने का फैसला किया है। जानें किसको मिलेगा इसका फायदा, कितने प्रतिशत की मिलेगी छूट और कब से होगा लागू...

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
PhD प्रवेश में आरक्षण
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), अहमदाबाद ने अपने पीएचडी (PhD) कार्यक्रमों में आरक्षण प्रणाली लागू करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। यह निर्णय अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), और विकलांग (PWD) उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इस कदम से अब ये वर्ग IIM अहमदाबाद के मैनेजमेंट डॉक्टरेट (Management Doctorate) प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू के इंदौर दौरे से पहले यूनिवर्सिटी में विवाद, पीएचडी धारी बोले- हमे भी राष्ट्रपति से दिलाएं डिग्री

कब से लागू होगा PhD में आरक्षण?

IIM अहमदाबाद ने एक नोटिस में बताया कि एडमिशन के समय भारत सरकार के आरक्षण संबंधी दिशा- निर्देशों का पालन किया जाएगा। बता दें कि यह निर्णय गुजरात उच्च न्यायालय की मौखिक टिप्पणियों के बाद लिया गया है, जिसमें आईआईएम को आरक्षण प्रणाली लागू करने की सलाह दी गई थी। संस्थान ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह फैसला 2025 से लागू होगा।

ये खबर भी पढ़िए...कॉलेजों में एडमिशन के लिए मिलेगी सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप , 31 अक्टूबर तक करें अप्लाई

कितनी मिलेगी आरक्षण में छूट?

आरक्षण के तहत, SC, ST, PWD, OBC (गैर-क्रीमी लेयर) और EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) उम्मीदवारों को न्यूनतम पात्रता अंकों में 5% की छूट दी जाएगी। इससे इन वर्गों के उम्मीदवारों को प्रवेश प्रक्रिया में सहायता मिलेगी और उन्हें उच्च शिक्षा में बेहतर अवसर मिलेंगे।

आरक्षण न होना संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन

यह फैसला Global IIM Alumni Network द्वारा गुजरात उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका (PIL) के बाद आया। याचिका में मांग की गई थी कि आईआईएम अहमदाबाद के पीएचडी कार्यक्रमों में आरक्षण लागू किया जाए। याचिका में कहा गया था कि 1971 में स्थापित इस संस्थान में आरक्षण न होना संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है।

ये खबर भी पढ़िए...राष्ट्रीय शिक्षा नीति में होगा बदलाव, यूजी में 35% क्रेडिट प्राप्त करने वाले छात्र होंगे पास

प्रवेश के लिए देनी होगी मानक परीक्षा

आईआईएम अहमदाबाद के पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को CAT के बजाय एक मानक परीक्षा देनी होगी। यह प्रवेश प्रक्रिया उन सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए खुली रहेगी, जो आरक्षण के अंतर्गत आते हैं। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

OBC RESERVATION Gujarat High Court Gujarat एजुकेशन न्यूज गुजरात एजुकेशन एजुकेशन न्यूज अपडेट पीएचडी प्रवेश में आरक्षण PhD admission Reservation IIM अहमदाबाद पीएचडी आरक्षण IIM Ahmedabad PhD reservation अनुसूचित जाति आरक्षण Scheduled caste reservation अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया PhD admission process आरक्षण नीति Reservation policy न्यूनतम पात्रता छूट Minimum eligibility relaxation पीडब्ल्यूडी आरक्षण PWD reservation गुजरात उच्च न्यायालय