/sootr/media/media_files/2026/01/02/iit-kharagpur-kshitij-2026-tech-fest-details-2026-01-02-15-55-18.jpg)
5 पॉइंट में समझें पूरा मामला...
IIT खड़गपुर 16-18 जनवरी तक एशिया का सबसे बड़ा टेक-मैनेजमेंट फेस्टिवल आयोजित कर रहा है।
IIT कानपुर साइबर सुरक्षा और डिजिटल फॉरेंसिक पर आधारित एक विशेष हैकाथॉन आयोजित कर रहा है।
इस फेस्ट में 40 से ज्यादा इवेंट्स होंगे और विजेताओं के लिए 45 लाख रुपए का मेगा प्राइज पूल रखा गया है।
हैकाथॉन के आवेदन 10 जनवरी तक खुले हैं। इसका फाइनल फरवरी में IIT कानपुर में होगा।
हैकाथॉन विजेताओं को 30 लाख का इनाम, सर्टिफिकेट और एक्सपर्ट्स से ट्रेनिंग मिलेगी।
IIT खड़गपुर एशिया का सबसे बड़ा टेक फेस्टिवल आयोजित होने जा रहा है। इस इवेंट का नाम क्षितिज रखा गया है। यह पूरी तरह छात्रों द्वारा चलाया जाने वाला आयोजन है। इस साल यह 16 से 18 जनवरी तक चलेगा। यह इस महोत्सव का 23वां संस्करण होगा।
40 से ज्यादा इवेंट्स होंगे
इस बार फेस्टिवल में 40 से ज्यादा इवेंट्स होने वाले हैं। इनमें तकनीक और मैनेजमेंट से जुड़ी प्रतियोगिताएं होंगी। यहां वर्कशॉप, लेक्चर और कई प्रदर्शनियां भी लगेंगी। इससे छात्रों को नए इनोवेशन (technology) देखने को मिलेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है। शेड्यूल के लिए आप ktj.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें...बोर्ड परीक्षा से एंट्रेंस टेस्ट तक, ये है Exam Calendar 2026
कौन कर सकता है पार्टिसिपेट?
इस फेस्टिवल में भाग (IIT kharagpur) लेने के लिए कोई भी उम्र सीमा नहीं है। किसी भी फील्ड के छात्र भाग ले सकते हैं। बस कुछ इवेंट्स के लिए कॉलेज का छात्र होना जरूरी है। रहने के लिए 1750 रुपए प्रति व्यक्ति चार्ज है। छात्र को ज्यादा से ज्यादा तीन रात रुकने की अनुमति दी जाएगी।
कोई प्रतिभागी निर्धारित समय से एक दिन पहले पहुंचता है, तो उसे 499 रुपए एक्स्ट्रा फीस शुल्क देनी होगा। सभी इवेंट और प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुल 45 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। बेस्ट इनोवेशन को फंडिंग भी मिल सकती है।
ये भी पढ़ें...Skill India Internship 2026 से घर बैठे पाएं फ्री सरकारी सर्टिफिकेट
IIT कानपुर में फरवरी में होगा हैकाथॉन फाइनल
IIT कानपुर का C3iHub राष्ट्रीय हैकाथॉन आयोजित कर रहा है। इसके आवेदन की अंतिम तारीख 10 जनवरी है। यह हैकाथॉन हाइब्रिड मोड में आयोजित होगा। शुरुआती राउंड ऑनलाइन और फिनाले कानपुर में होगा। इसका उद्देश्य साइबर सुरक्षा के लिए युवाओं को सुधारना है।
यह क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर सुरक्षा पर केंद्रित होगा। छात्र नेटवर्क सिक्योरिटी (Education News Update) और डिजिटल फॉरेंसिक पर काम करेंगे। इसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें...जीमेल एड्रेस कैसे बदलें, बिना डेटा डिलीट किए जानें पूरी ट्रिक
प्रतियोगिता दो ट्रैक में होगी
पहले हिस्से में साइबर सुरक्षा की पहेलियां सुलझानी होंगी। दूसरे हिस्से में एक्सपर्ट्स की दी गई समस्याएं हल करनी होंगी। चुनी गई टीमें फाइनल राउंड में अपनी बात रखेंगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए देशभर से छात्र आएंगे।जीतने वालों के लिए 30 लाख से ज्यादा का इनाम मिलेगा। साथ ही AWS क्लाउड क्रेडिट और सर्टिफिकेट भी मिलेंगे।
अच्छा प्रदर्शन करने पर नौकरी के बेहतरीन मौके मिल सकते हैं। विजेताओं को साइबर फील्ड में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। टॉप रहने वाले छात्रों को खास ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें...2 जनवरी का इतिहास: भारत रत्न, पाबंदी से लेकर सम्मान तक का सफर
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us