/sootr/media/media_files/2026/01/11/reliance-2026-01-11-13-03-58.jpg)
Reliance Internship 2026: इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक बहुत ही शानदार खबर लेकर आई है।
कंपनी ने अपने Graduate Engineer Trainee (GET) 2026 प्रोग्राम के लिए आवेदन मांगे हैं। ये प्रोग्राम उन छात्रों के लिए है जो देश की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी में काम करना चाहते हैं।
/sootr/media/post_attachments/aajtak/images/story/202511/692c0bad357d3-nuvama-highlighted-three-key-drivers-for-ril--as-it-maintained-a-buy-rating-on-the-stock-with-a-ta-202711699-16x9-153918.jpg?size=948:533)
रिलायंस GET इंटर्नशिप 2026 क्या है
ये रिलायंस का एक फ्लैगशिप प्रोग्राम है जो हर साल लगभग एक हजार मेधावी इंजीनियर्स को चुनता है। इस 8 हफ्तों की इंटर्नशिप में आपको रियल-वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलता है।
कंपनी आपको एनर्जी, मटेरियल्स और जियो जैसे बिजनेस वर्टिकल्स में ट्रेनिंग देती है। सबसे अच्छी बात ये है कि बेहतरीन काम करने वालों को सीधा PPO (Pre-Placement Offer) मिल सकता है।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इस इंटर्नशिप के लिए कुछ खास शर्तें रखी गई हैं, जिन्हें पूरा करना जरूरी है:
बैच: ये मेनली 2027 बैच (अभी जो 3rd Year में हैं) के लिए है।
ब्रांच: केमिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, मेटालर्जिकल और फायर इंजीनियरिंग वाले छात्र पात्र हैं।
नंबर: 10वीं, 12वीं और इंजीनियरिंग में कम से कम 60% या 6 CGPA होना चाहिए।
बैकलॉग: आवेदन के समय छात्र का कोई भी एक्टिव बैकलॉग नहीं होना चाहिए।
गैप: पढ़ाई में 3 साल से ज्यादा का गैप रखने वाले छात्र अप्लाई नहीं कर सकते।
इंटर्नशिप से मिलने वाले लाभ
रिलायंस इस internship के लिए भारत में सबसे ज्यादा स्टाइपेंड देने वाली कंपनियों में से एक है:
महीने का स्टाइपेंड: चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने 45 हजार रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
सर्टिफिकेट: इंटर्नशिप पूरी होने पर आपको एक वैल्यूएबल फ्री सर्टिफिकेट मिलता है।
PPO मौका: टॉप परफॉर्मर्स को 10 से 15 लाख रुपए सालाना का जॉब ऑफर मिल सकता है।
अन्य सुविधाएं: कंपनी आपको रहने की जगह, खाना और आने-जाने का भत्ता भी देगी।
इम्पोर्टेन्ट डेट और आवेदन प्रक्रिया
रिलायंस इंटर्नशिप स्कीम की चयन प्रक्रिया काफी प्रोफेशनल और ट्रांसपेरेंट होती है:
रजिस्ट्रेशन: 31 दिसंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक।
स्क्रीनिंग: 19 जनवरी से 22 जनवरी 2026 के बीच।
असेसमेंट: शॉर्टलिस्टेड छात्रों का कॉग्निटिव और सब्जेक्ट टेस्ट जनवरी या फरवरी में होगा।
इंटरव्यू: इंटर्नशिप प्रोग्रामफरवरी से मार्च के बीच पर्सनल इंटरव्यू राउंड आयोजित किए जाएंगे।
इंटर्नशिप पीरियड: मई से जुलाई 2026 तक (कुल 8 हफ्ते)।
APPLY LINK: official Reliance Careers website
इंटर्नशिप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...
साइंटिस्ट बनने का सपना होगा सच, DRDO Internship 2026 में करें अप्लाई
AICTE Internship से 10 हफ्ते में सीखें फ्री GenAI स्किल्स, करें अप्लाई
इंटर्नशिप में काम के साथ होगी कमाई, करना होगा PM Internship Yojna में आवेदन
Skill India Internship 2026 से घर बैठे पाएं फ्री सरकारी सर्टिफिकेट
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us