/sootr/media/media_files/2025/10/11/ssc-cgl-re-exam-2025-admit-card-download-2025-10-11-16-17-31.jpg)
एजुकेशन डेस्क| स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC CGL Exam Admit Card 2025 जारी कर दिया है। यह संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा के लिए है, जिसमें वह उम्मीदवार शामिल हैं जिनकी परीक्षा पहले तकनीकी समस्याओं और मुंबई आग की घटना के कारण प्रभावित हुई थी।
जैसा कि आधिकारिक घोषणा में कहा गया है, री-एग्जाम (SSC CGL Tier 1 Exam)14 अक्टूबर 2025 को होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को हॉल टिकट डाउनलोड (एजुकेशन न्यूज) करना अनिवार्य है।
SSC CGLE री-एग्जाम 2025 की तारीखें
मूल परीक्षा की तिथियां: 12 से 26 सितंबर 2025
री-एग्जाम की तिथि (प्रभावित उम्मीदवारों के लिए): 14 अक्टूबर 2025
यह री-एग्जाम उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी, जिनकी परीक्षा में मुंबई आग की घटना और तकनीकी समस्याओं के कारण विघ्न आया था। उम्मीदवारों को अपनी एडमिट कार्ड डाउनलोड करके री-एग्जाम में उपस्थित होना चाहिए।
एडमिट कार्ड में शामिल जानकारी
SSC CGL Admit Card में निम्नलिखित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है, जिसे उम्मीदवार को ध्यान से चेक करना चाहिए:
उम्मीदवार का नाम
पिता का नाम
रोल नंबर
परीक्षा स्थल
परीक्षा शिफ्ट और समय
SSC CGL Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें
SSC की आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर “SSC CGL Tier 1 Admit Card 2025 डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
Captcha भरें और Submit पर क्लिक करें।
आपका SSC CGL Admit Card 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसे परीक्षा के लिए सुरक्षित स्थान पर रखें।
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड (Education news) के साथ एक वैध फोटो आईडी (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, या वोटर कार्ड) भी लाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।
SSC CGL परीक्षा की जानकारी
परीक्षा केंद्र और समय एडमिट कार्ड पर उल्लिखित हैं, इसलिए समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुँचें।
परीक्षा कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, इसलिए अपना शिफ्ट टाइम चेक करें।
लैपटॉप या मोबाइल डिवाइस पूरी तरह से चार्ज करें अगर आप डिजिटल तरीके से एडमिट कार्ड एक्सेस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...
6-12 छात्रों के लिए इनोवेशन का इनाम, Viksit Bharat Buildathon 2025 में अप्लाई की लास्ट डेट आज
इंजीनियरिंग की इन 7 नौकरियों पर जमकर बरसता है पैसा, जानें इंडिया की Top High Paying Jobs
MP Police Recruitment 2025: रिटेन एग्जामिनेशन, टाइपिंग टेस्ट और फिजिकल पैरामीटर्स, यहां जानें ASI भर्ती की पूरी गाइड
MANIT Bhopal में ऑटोमेशन वर्कशॉप, रोबोटिक्स सीखने का मौका, दो दिन मिलेगी ट्रेनिंग