6-12 छात्रों के लिए इनोवेशन का इनाम, Viksit Bharat Buildathon 2025 में अप्लाई की लास्ट डेट आज

विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 की लास्ट डेट 11 अक्टूबर 2025 तक बढ़ाई गई। यहां जानें, स्कूली छात्रों के लिए इनोवेशन, आइडिया सबमिशन, प्राइज अमाउंट (100 करोड़) और आवेदन की पूरी प्रक्रिया। VBB 2025 के सब्जेक्ट, डेट्स और रजिस्ट्रेशन की जानकारी।

author-image
Anjali Dwivedi
एडिट
New Update
Viksit Bharat Buildathon 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एजुकेशन मिनिस्ट्री ने स्कूली छात्रों में इनोवेशन, क्रिएटिविटी और प्रॉब्लम-सॉल्यूशन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 (Viksit Bharat Buildathon 2025) का आयोजन किया जा रहा है।

यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) 2020 के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य छात्रों को केवल कोर्स तक सीमित न रखकर उन्हें फ्यूचर की चुनौतियों के लिए तैयार करना है।

इस जरूरी प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट को अब 11 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है। जो छात्र और स्कूल अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब ऑफीशियल वेबसाइटvbb.mic.gov.in पर जाकर इस बिल्डथॉन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

पार्टिसिपेशन और इवेंट सपोर्ट

यह बिल्डथॉन सिर्फ एक कॉम्पिटिशन नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय आंदोलन है जिसमें भारत भर के 1.5 लाख स्कूलों के एक करोड़ से अधिक छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है।

इस विशाल आयोजन को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (डीओएसईएल),  Education Ministry ने अटल इनोवेशन मिशन (AIM), नीति आयोग (NITI Aayog) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education) के जरूरी सहयोग से कंडक्ट किया जा रहा है।

यह पार्टनरशिप सुनिश्चित करती है कि छात्रों को बेस्ट गाइडेंस और स्टेज मिल सके।

बिल्डथॉन के मेन सब्जेक्ट

VBB 2025 चार बेसिक और नेशन-सेंट्रिक सब्जेक्ट पर डिपेंड है, जो छात्रों को देश की वर्तमान जरूरतों पर ध्यान देने के लिए इंस्पायर्ड करते हैं।

  • आत्मनिर्भर भारत (Self-Reliant India): देश को ग्लोबल शक्ति बनाने के लिए टेक्नोलॉजी और इकनॉमिक फ्रीडम पर आधारित आईडियाज।

  • स्वदेशी (Indigenous): भारतीय ज्ञान, टेक्नोलॉजी और संस्कृति पर आधारित सोल्युशन।

  • वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local): स्थानीय उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल सोल्युशन।

  • समृद्ध भारत (Prosperous India): सोशल-इकोनॉमिक इनक्वॉलिटीज़ को दूर करने और इंक्लूसिव विकास पर कंसन्ट्रेटेड प्रोजेक्ट।

विवरण (Details)जानकारी (Information)
कार्यक्रम का नामविकसित भारत बिल्डथॉन 2025
आयोजकशिक्षा मंत्रालय (डीओएसईएल)
सहयोगीअटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग, एआईसीटीई
आवेदन की लास्ट डेट11 अक्टूबर 2025 (विस्तारित)
आधिकारिक वेबसाइटvbb.mic.gov.in
मेन टारगेटस्कूली छात्रों में नवाचार (Innovation) को बढ़ावा देना

Viksit Bharat Buildathon 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है?

  • सबसे पहले, vbb.mic.gov.in ऑफीशियल पोर्टल पर जाएं।

  • पोर्टल पर छात्र और स्कूल से रिलेटेड सारी जरूरी जानकारी देखकर भरें।

  • अपने स्टारटिंग आइडिया या प्रोजेक्ट कॉन्सेप्ट को शॉर्ट में सबमिट करें। यह स्टेप छात्रों के क्रिएटिविटी दिखाने का मौका देता है।

जरूरी डेट्स और इवैल्यूएशन स्टेप क्या हैं?

डेट
11 अक्टूबर – 12 अक्टूबर 2025शिक्षक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से छात्र टीमों का मार्गदर्शन करेंगे।
13 अक्टूबर 2025लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सभी स्कूलों में राष्ट्रव्यापी सिंक्रनाइज़्ड लाइव बिल्डथॉन का आयोजन।
13 अक्टूबर – 31 अक्टूबर 2025पोर्टल पर स्कूलों को फाइनल एन्ट्री जमा करना होगा।
1 नवंबर – 31 दिसंबर 2025एक्सपर्ट्स के एक पैनल को सभी एन्ट्री (Project Entries) का इन-डेप्थ असेसमेंट।
जनवरी 2026टॉप टीमों की अनाउंसमेंट और सम्मान समारोह।

मेगा प्राइज अमाउंट और लॉन्ग टर्म सपोर्ट  

इस विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का सबसे बड़ा अट्रैक्शन इसकी प्राइज अमाउंट है। छात्रों को उनके बेस्ट परफॉरमेंस के लिए सम्मानित करने के लिए 1000 करोड़ रुपए का विशाल प्राइज कोष फिक्स किया गया है।

प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन तीन लेबल पर किया जाएगा:

  • नेशनल लेवल: 10 विनर्स को 1 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी।

  • स्टेट लेवल: 100 स्टेट लेवल विनर्स को रेवार्डेड किया जाएगा।

  • डिस्ट्रिक्ट लेवल: 1000 डिस्ट्रिक्ट लेवल विजेताओं को भी प्राइज दिया जाएगा।

प्राइज के अलावा, टॉप छात्र टीमों को उनके इनोवेशन को और मजबूत करने के लिए कॉर्पोरेट सहायता, मेंटरशिप और सोर्स के माध्यम से लंबे समय तक सपोर्ट मिलता होगा। यह सुनिश्चित करता है कि छात्रों के विचार केवल कॉम्पटीशन तक सीमित न रहें, बल्कि रियल प्रोडक्ट या सोल्यूशन्स में विकसित हो सकें।

FAQ

विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 में रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट क्या है और कौन भाग ले सकता है?
विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 के लिए लास्ट डेट 11 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। भारत भर के स्कूली छात्र इसमें भाग ले सकते हैं।
बिल्डथॉन 2025 का आयोजन कौन कर रहा है और इसका उद्देश्य क्या है?
इसका आयोजन शिक्षा मंत्रालय (DOSEL), अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग और एआईसीटीई के सहयोग से हो रहा है। उद्देश्य छात्रों को आत्मनिर्भर भारत जैसे राष्ट्रीय विषयों पर इनोवेशन और नवीन समाधान (Innovative Solutions) पेश करने के लिए सपोर्ट करना है।
विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 में विजेताओं को किस तरह के पुरस्कार दिए जाएंगे?
इस बिल्डथॉन 2025 में 1000 करोड़ रुपये का विशाल प्राइज फंड है। नेशनल लेवल के 10 विजेताओं को 1 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। इसके अलावा, टॉप टीमों को उनके इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिए कॉर्पोरेट सहयोग और मेंटरशिप भी दी जाएगी।

ये खबरें भी पढ़ें...

RAS Mains 2025 Result जारी, 2461 कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट, पूरा प्रोसेस यहां जानें

एमपी पुलिस भर्ती 2025 में स्ट्रेस टेस्ट से जीतें, कम समय में पाएं सिलेक्शन

एमपी पुलिस भर्ती में ऐसे करें GK सेक्शन की तैयारी, इन स्कोरिंग चैप्टर्स पर करें मेन फोकस

एमपी पुलिस भर्ती में बनना है टॉपर, तो जानें रीजनिंग के सवालों को सेकेंड्स में सॉल्व करने के गेम चेंजर टिप्स

अटल इनोवेशन मिशन NITI Aayog Education Ministry National Education Policy Viksit Bharat Buildathon 2025
Advertisment