/sootr/media/media_files/2026/01/20/uk-scholarships-2026-university-of-glasgow-india-2026-01-20-18-45-39.jpg)
UK Scholarships 2026: यूके की प्रेस्टीजियस यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो ने भारतीय छात्रों के लिए India Achievers Award 2026 की घोषणा की है। इस पहल के जरिए उन मेधावी छात्रों की आर्थिक मदद होगी जो, विदेश में हायर एजुकेशन की पढ़ाई करना चाहते हैं।
यह स्कॉलरशिप विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जो साल 2026-27 के सत्र में एक साल के फुल-टाइम मास्टर्स प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं।
स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लाभ
इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में चयनित छात्रों को अच्छी खासी आर्थिक मदद दी जाएगी।
सिलेक्टेड छात्रों को 15 हजार पाउंड (करीब 18.21 लाख) की स्कॉलरशिप मिलेगी।
यह राशि सीधे छात्र की ट्यूशन फीस में एडजस्ट की जाएगी, जिससे पढ़ाई का बोझ काफी कम हो जाएगा।
इसमें बैंकिंग, फाइनेंस, एनालिटिक्स, इकोनॉमिक्स और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट जैसे कई लोकप्रिय कोर्स शामिल हैं।
1451 में स्थापित यह यूनिवर्सिटी इस साल अपनी 575वीं एनवर्सरी मना रही है। QS University Rankings 2026 में यूनिवर्सिटी को 79वीं रैंक मिली है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या होगी
इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए यूनिवर्सिटी ने कुछ जरूरी शर्तें तय की हैं-
आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
छात्र की एकेडमिक परफॉर्मेंस बेहतरीन होनी चाहिए।
भारतीय शिक्षा प्रणाली के अनुसार कम से कम 70% या उससे अधिक नंबर होना जरूरी है।
कैंडिडेट के पास यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो के किसी एलिजिबल पोस्टग्रेजुएट टॉट प्रोग्राम का एडमिशन ऑफर होना चाहिए।
यह केवल एक साल के फुल-टाइम मास्टर्स प्रोग्राम के लिए ही मान्य है।
जरूरी डेट्स
स्कॉलरशिप के लिए चयन प्रक्रिया दो राउंड में पूरी होगी।
पहला राउंड: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 23 फरवरी 2026 है। इसका रिजल्ट 6 मार्च 2026 को आएगा।
दूसरा राउंड: आवेदन की लास्ट डेट 18 मई 2026 है। इसके नतीजे 29 मई 2026 को घोषित होंगे।
आवेदन कैसे करें
छात्रों को इस स्कॉलरशिप (छात्रों को मिल रहा स्कॉलरशिप) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gla.ac.uk/scholarships/asbsindiaachieversaward पर जाएं।
वेबसाइट पर मौजूद Apply Now लिंक पर क्लिक करें।
फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स, पसंदीदा कोर्स, स्टडी मोड और एडमिशन लेटर की जानकारी भरें।
सभी जानकारी चेक करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
यह स्कॉलरशिप केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने का एक बड़ा माध्यम है। अगर आप भी बैंकिंग, साइंस या आर्ट्स जैसे क्षेत्रों में इंटरनेशनल डिग्री लेना चाहते हैं, तो यह मौका हाथ से न जाने दें।
ये खबरें भी पढ़ें...
JEE नहीं तो कोई बात नहीं! ये गवर्नमेंट इंस्टीटूशन्स आपको देंगे लाखों का पैकेज
Education news: बिना फीस के Google Internship 2026 से जुड़ें, 31 जनवरी से पहले भरें फॉर्म
JEE Advanced 2026 syllabus हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड, IIT ने 5 बड़े नियम किए लागू
JEE Main 2026: IIT का सपना है? तो अपनाएं ये 3 स्टेप स्ट्रैटेजी, नहीं तो मौका हाथ से जाएगा!
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us