/sootr/media/media_files/2025/11/20/uppsc-2025-11-20-13-57-02.jpg)
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए बड़ी खबर है। UPPSC प्रीलिम्स एग्जाम 2025 का रिजल्ट अब जल्द ही आने वाला है। यह एग्जाम 12 अक्टूबर को राज्य के कई सेंटरों पर आयोजित किया गया था। इसमें 6 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। अब सभी को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।
रिजल्ट कब और कहां देखें?
UPPSC प्रीलिम्स का परिणाम ऑनलाइन घोषित किया जाएगा। यह उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किया जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को UP की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए।
मेरिट लिस्ट में क्या होगा?
UPPSC रिजल्ट एक मेरिट लिस्ट के रूप में निकालेगा। इसमें उन स्टूडेंट्स के रोल नंबर होंगे जो पास हुए हैं। मेरिट लिस्ट देखकर आप अपना नाम चेक कर पाएंगे।
ये खबरें भी पढ़ें...
CBSE Board Exam 2026 डेट शीट जारी, 17 फरवरी से शुरू होगी 10th-12th की परीक्षा
बोर्ड एग्जाम टॉपर कैसे बनें! यहां जानें 10 आसान स्टडी टिप्स जो आपको बनाएंगे क्लास का टॉपर
रिजल्ट कैसे चेक करें?
सबसे पहले uppsc.up.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर What's New सेक्शन देखें।
यहां रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
रिजल्ट एक PDF फाइल में खुलेगा। इसे डाउनलोड कर लें।
अब इसमें अपना रोल नंबर ढूंढें।
अगर आपका रोल नंबर इसमें है तो समझ लीजिए आप पास हो गए हैं।
मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू करें
UPPSC की ओर से प्रीलिम एग्जाम में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसलिए उन अभ्यर्थियों को अभी से ही अपनी तैयारी तेज करनी चाहिए। उन्हें सिलेबस और परीक्षा के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए तैयारी करनी चाहिए। इससे वे मुख्य परीक्षा में आसानी से सफल हो सकेंगे।
मुख्य परीक्षा का पैटर्न क्या है
मुख्य परीक्षा में 8 डिस्क्रिप्टिव टाइप के पेपर होंगे। मतलब आपको सवालों के जवाब लिखने होंगे। सारे पेपर्स मिलाकर 1500 नंबर के होंगे।
सामान्य हिंदी: 150 नंबर का होगा।
निबंध (Essay): यह भी 150 नंबर का होगा।
सामान्य अध्ययन (General Studies): इसके 6 पेपर होंगे। हर पेपर 200-200 नंबर का होगा।
मुख्य परीक्षा में पास होने के बाद इंटरव्यू होगा।
इंटरव्यू और लास्ट सिलेक्शन
इंटरव्यू कुल 100 नंबर का होगा। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के नंबरों के आधार पर फाइनल सेलेक्शन होगा। इस भर्ती में कुल 200 खाली पदों को भरा जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं। सिविल सर्विस के तमाम उम्मीदवार अपनी तैयारी में कोई कसर न छोड़ें।
ये खबरें भी पढ़ें...
PDCC Bank में सरकारी नौकरी: पुणे डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन
UPSC इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा डेट सीट जारी, जानें कब से है एग्जाम
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us