इस साउथ सुपरस्टार के पास नहीं है मोबाइल फोन, जानिए कैसे करते हैं संपर्क

अजित कुमार, जो डिजिटल दुनिया से दूर रहते हैं, अपनी सादगी और अनुशासन के लिए मशहूर हैं। उनकी आगामी फिल्म 'केजीएफ 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

author-image
Kaushiki
New Update
Thala Ajit Kumar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। ज्यादातर लोग हर समय अपने फोन से जुड़े रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय सिनेमा में एक ऐसा अभिनेता भी है जो कभी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखता? ये कोई और नहीं बल्कि साउथ सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता थाला अजित कुमार हैं। उनकी सादगीपूर्ण और तकनीकी साधनों से दूर रहने वाली जीवनशैली ने कई लोगों को हैरान कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें...

जानें भारतीय आर्ट सिनेमा के जनक फिल्म मेकर Shyam Benegal के बारे में

क्यों नहीं रखते मोबाइल फोन

थाला अजित कुमार के मोबाइल फोन न रखने के पीछे एक खास वजह है। वे मानते हैं कि डिजिटल डिवाइस से दूरी बनाने से मानसिक शांति बनी रहती है और उन्हें अपने काम पर बेहतर फोकस करने का मौका मिलता है। उनके को-स्टार्स का कहना है कि, अजित हमेशा से मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचते रहे हैं। वे अपने संपर्कों को अपने असिस्टेंट के माध्यम से संभालते हैं।

थाला" अजित कुमार: तमिल सिनेमा के प्रतिष्ठित सुपरस्टार - सिनेमा रम्बल

अजित से संपर्क करने का तरीका

बता दें कि, अभिनेता अजित कुमार से संपर्क करने के लिए लोगों को उनके असिस्टेंट से बात करनी होती है। उनकी को-स्टार तृषा कृष्णन ने खुलासा किया कि अजित के पास कोई निजी मोबाइल फोन नहीं होता। वे हर नई फिल्म के लिए एक नया सिम कार्ड यूज करते हैं ताकि पुरानी फिल्मों के लोग उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान न कर सकें। इस रणनीति के जरिए वे अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में बैलेंस बनाए रखते हैं।

ये खबर भी पढ़ें..

Chhava: क्या है विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का इतिहास

अजित कुमार ने प्रशंसकों से 'थाला' छोड़ने को कहा - RITZ

डिजिटल दुनिया से दूरी

अजित सोशल मीडिया पर भी बिल्कुल एक्टिव नहीं हैं। उनके पास न तो इंस्टाग्राम अकाउंट है और न ही वे फेसबुक या ट्विटर पर मौजूद हैं। उनके फैंस अक्सर उनकी पत्नी शालिनी के इंस्टाग्राम पेज के जरिए उनके बारे में जानकारी लेते रहते हैं। शालिनी खुद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, लेकिन अजित ने डिजिटल प्लेटफॉर्म से पूरी तरह दूरी बना रखी है।

ये खबर भी पढ़ें..

दिल्ली दंगों पर बनी फिल्म दिल्ली 2020 पर उठे सवाल, रिलीज पर रोक की आशंका

2 साल ​बिस्तर पर लेटा रहा साउथ का ये एक्टर, फिर किया धांसू कमबैक आज 1 फिल्म  के लेता है 48-50 करोड़! - Thunivu actor ajith once met with major accident  unemployed for 2 years struggle story - News18 हिंदी

फिल्म इंडस्ट्री में उनका वर्किंग स्टाइल

अजित कुमार के इस अनोखे रवैये ने फिल्म इंडस्ट्री में उनके लिए एक अलग पहचान बनाई है। वे अपनी फिल्मों में अनुशासन और पूरे डेडिकेशन के लिए जाने जाते हैं। उनके साथ काम कर चुके लोग बताते हैं कि वे सेट पर हमेशा शांत और अपने काम में गहराई से लगे रहते हैं। उनका वर्किंग स्टाइल में डिसिप्लिन और सेल्फ रिलायंस का विशेष महत्व है।

Ajith to collaborate with director Prashanth Neel for a new cinematic  universe leading to 'KGF 3' | Tamil Movie News - Times of India

अजित का आगामी फिल्मी प्रोजेक्ट

अजित कुमार की आगामी फिल्म 'केजीएफ 3' है, जिसे 'सलार' के निर्देशक प्रशांत नील के साथ बनाया जाएगा। इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। उनकी फिल्म 'विदामुयार्ची' 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म 200 करोड़ रुपए के बजट पर बनी है और इसमें अजित कुमार के अलावा त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा और रेजिना कैसांद्रा जैसे प्रमुख कलाकार भी शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें..

री-रिलीज पर Sanam Teri Kasam ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, नई फिल्मों को दी कड़ी टक्कर

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news मनोरंजन न्यूज साउथ सिनेमा भारतीय सिनेमा Indian cinema Entertainment south films अजित कुमार south superstar tollywood news