विजय दिवस पर Border 2 Teaser Launch, सनी देओल का आइकॉनिक डायलॉग लाहौर तक फिर हुआ वायरल

विजय दिवस पर 'बॉर्डर 2' का धमाकेदार टीजर लॉन्च हुआ। इसमें सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी दिखे। धर्मेंद्र के निधन के बाद यह सनी का पहला प्रमोशन इवेंट था।

author-image
Kaushiki
New Update
Border 2 teaser launch
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood News: मुंबई में विजय दिवस (16 दिसंबर 2025) के मौके पर फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड के एक्टर सनी देओल, यंग टैलेंट वरुण धवन और अहान शेट्टी मौजूद रहे।

उनके साथ फिल्म के विजनरी डायरेक्टर अनुराग सिंह भी मंच पर अपनी टीम के साथ दिखे। लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल पहली बार किसी फिल्मी प्रमोशन इवेंट में शामिल हुए।

उनके चेहरे पर जज्बा और इमोशंस दोनों साफ झलक रहे थे। टीजर लॉन्च में सनी, वरुण और अहान को हाथों में बाजूका लिए एक्शन पोज देते देखना एक अलग ही थ्रिल दे रहा था। 

'लाहौर तक' गूंजी सनी देओल की दहाड़

इवेंट का सबसे इमोशनल और पावरफुल मोमेंट (Border 2 teaser launch) तब आया जब सनी देओल ने अपना आइकॉनिक डायलॉग दोहराया। उन्होंने दमदार आवाज में पूछा, “आवाज कहां तक जानी चाहिए?”

इस पर वरुण धवन समेत पूरी ऑडियंस और स्टारकास्ट ने एक सुर में जवाब दिया, “लाहौर तक!” सनी ने जब यह लाइन दोबारा दोहराई, तो वह इतने भावुक हो गए कि अपने आंसू रोकने की कोशिश करते नजर आए।

उनके इस इमोशनल मोमेंट ने वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम कर दीं। वरुण धवन ने भी मंच पर सनी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वरुण ने हंसते हुए बताया कि जब सनी सर ने उनके किरदार का नाम लेकर चिल्लाया, तो उन्हें लगा कि यह बिलकुल सनी देओल की तरह कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का राज कायम, तेरे इश्क में की रफ्तार धीमी, देखें सभी फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड

Border 2 Teaser Out: आसमान से समंदर तक और मैदान-ए-जंग तक, बॉर्डर 2 के टीजर  की उठी गूंज - border 2 teaser release sunny deol varun dhawan patriotic  film based on india

टीजर में दिखी नई स्टारकास्ट की झलक

आपको बता दें कि 'बॉर्डर 2' का टीजर देशभक्ति के जज्बे से भरा हुआ है। इसमें सनी देओल को एक बार फिर उनके एंग्री और दमदार अवतार में देखना कमाल का एक्सपीरियंस है।

टीजर में सनी इंडियन आर्मी, नेवी और एयर फाॅर्स के अलग-अलग रूपों में अपने जांबाज साथियों के साथ दिखते हैं। वह दुश्मनों को खुली चुनौती देते हुए कहते हैं।

वे कहते हैं कि वे किसी भी रास्ते से आएं, उन्हें हर मोड़ पर एक हिंदुस्तानी फौजी मिलेगा। वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी जंग के मैदान में अपनी एक्टिंग का दम दिखाते नजर आते हैं।

इनके अलावा मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और आन्या सिंह की भी झलक टीजर रिलीज में दिखाई गई है। खास बात यह है कि 'बॉर्डर' पार्ट 1 का मशहूर गाना 'हिंदुस्तान मेरी जान' (Victory Day special) भी इसमें शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें...

Dhurandhar Shooting Location: कहां-कहां हुई थी रणवीर सिंह की एक्शन थ्रिलर फिल्म धुरंधर की शूटिंग?

Border 2 Teaser: 'जहां से भी घुसोगे, सामने हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे',  सनी देओल का ऐलान, दमदार है टीजर - border 2 teaser sunny deol Diljit varun  Dhawan action patriotism indo china

कॉन्ट्रोवर्सीज के बाद भी बॉर्डर 2 की दहाड़

'Border 2' अपनी कास्टिंग को लेकर थोड़े विवादों में भी आई थी। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉईज (FWICE) ने दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर सवाल उठाया था। 

उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ पंजाबी फिल्म में काम किया था। उनका लॉजिक था कि देशभक्ति फिल्म में पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ काम करने वाले एक्टर को नहीं लेना चाहिए।

हालांकि, मेकर्स ने बताया कि दिलजीत से जुड़े हिस्सों की शूटिंग पूरी हो चुकी है। कास्ट बदलने से बड़ा नुकसान होगा। इसके बाद FWICE ने फ्यूचर रूल्स का कंप्लायंस  करने की शर्त पर बैन हटा लिया। अब फिल्म का रास्ता साफ हो गया।

Sunny Deol Film Border 2 Explosive Teaser Has Been Released - Border 2  Teaser: बॉर्डर 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज, पाकिस्तान को सबक सिखाने लौटे सनी  देओल| Navbharat Live

कब रिलीज होगी बॉर्डर 2 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 23 जनवरी 2026 (Release date of Border-2) को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 1997 में आई 'बॉर्डर' का पहला पार्ट हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गिना जाता है। अब फैंस को बॉर्डर 2 से भी वैसी ही दमदार कहानी की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें...

OTT Release This Week: दिसंबर 2025 के इस हफ्ते में OTT पर आ रही हैं ये 10 धमाकेदार फिल्में और सीरीज

बॉलीवुड की सदाबहार क्वीन Actress Rekha को रेड सी फिल्म फेस्टिवल में मिला सम्मान

Bollywood News सनी देओल वरुण धवन टीजर रिलीज Victory Day special अहान शेट्टी Border 2 Release date of Border-2 विजय दिवस
Advertisment