Dhurandhar 2 की रिलीज डेट कन्फर्म, यश की टॉक्सिक से होगी टक्कर

रणवीर सिंह की धुरंधर 2 का टाइटल कन्फर्म हो गया है। सेंसर बोर्ड ने धुरंधर 2 का टीजर पास कर दिया है। फिल्म 19 मार्च 2026 को यश की टॉक्सिक के साथ सिनेमाघरों में टकराएगी।

author-image
Kaushiki
New Update
Dhurandhar 2
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

धुरंधर फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। फिल्म के दूसरे पार्ट का टाइटल अब पूरी तरह कन्फर्म हो गया है। इस सीक्वल का नाम धुरंधर: द रिवेंज रखा गया है। इसे लेकर बज बना है। सेंसर बोर्ड ने इस धांसू टीजर को A सर्टिफिकेट के साथ हरी झंडी दे दी है।

रणवीर सिंह की इस फिल्म ने पहले पार्ट से ही इतिहास रच दिया। ऐसे में अब मेकर्स इसके दूसरे पार्ट के साथ तहलका मचाने की तैयारी में हैं। ये फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यहां इसका सीधा मुकाबला साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक से होने वाला है।

सेंसर बोर्ड से मिला A सर्टिफिकेट

हाल ही में फिल्म के टीजर को सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया था। बोर्ड ने टीजर देखने के बाद इसे 'A' (Adult Only) सर्टिफिकेट दिया है। ये टीजर 1 मिनट से ज्यादा लंबा है और काफी वायलेंट बताया जा रहा है।

पहले पार्ट को भी 'A' सर्टिफिकेट मिला था। फिर भी इसने रिकॉर्ड कमाई की थी। मेकर्स को उम्मीद है कि सीक्वल भी बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड सेट करेगा।

SCOOP: Dhurandhar 2 teaser attached to Border 2; Eid 2026 release confirmed  : Bollywood News - Bollywood Hungama

बॉर्डर 2 के साथ थिएटर्स में दिखेगा पहला टीजर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2, 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है। ऐसे में धुरंधर 2 के मेकर्स ने फिल्म को बॉर्डर 2 के साथ अटैच करने का सोच रहे हैं।

सिनेमाघरों में टीजर दिखाने के कुछ समय बाद इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। इससे फिल्म को देशभक्ति की लहर का जबरदस्त फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

यश की टॉक्सिक से होगी सीधी भिड़ंत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे बड़ी चर्चा इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर हो रही है। धुरंधर: द रिवेंज इस साल 19 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर आएगी।

उसी दिन केजीएफ स्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म टॉक्सिक भी रिलीज होगी। हालांकि पहले खबरें थीं कि क्लैश टल सकता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ईद 2026 के मौके पर दो बड़े सुपरस्टार्स के बीच कांटे की टक्कर दिखेगी।

धुरंधर का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

रणवीर सिंह की धुरंधर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसने केवल भारत में ही 879.75 करोड़ रुपए का विशाल कलेक्शन किया है।

वर्ल्डवाइड कमाई (dhurandhar movie) के मामले में भी ये फिल्म दंगल के बाद दूसरे नंबर पर है। फिल्म ने दुनियाभर में कुल 1328.23 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है। अब देखना होगा कि Dhurandhar 2 इन पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ पाती है या नहीं।

ये खबर भी पढ़ें...

Film Box Office Report: रणवीर सिंह की धुरंधर ने लूटी महफिल, अखंडा 2 और तेरे इश्क में की हालत पस्त

रणवीर की धुरंधर के आगे फीकी पड़ी हॉलीवुड की अवतार फायर एंड ऐश, जानें Box Office Report

Dhurandhar Shooting Location: कहां-कहां हुई थी रणवीर सिंह की एक्शन थ्रिलर फिल्म धुरंधर की शूटिंग?

वर्क-लाइफ बैलेंस पर दीपिका और Ranveer Singh की राय अलग, रणवीर बोले- 'ज्यादा शूट कर लो...'

Ranveer Singh रणवीर सिंह बॉक्स ऑफिस Dhurandhar dhurandhar movie धुरंधर Dhurandhar 2
Advertisment