/sootr/media/media_files/2025/10/06/karwa-chauth-playlist-2025-10-06-16-10-49.jpg)
Karva Chauth Bollywood Songs: इस साल 10 अक्टूबर को करवा चौथ का फेस्टिवल मनाया जाएगा जिससे लव और फेथ का एक झक्कास माहौल बन जाएगा। ये टाइम होता है जब आपकी सारी गर्ल गैंग एक साथ सज-धजकर मिलती हैं। पूजा और कथा के बाद असली मस्ती शुरू होती है यानी जमकर नाच-गाना।
ऐसे में अगर आप इस बार अपनी करवाचौथ पार्टी को फिल्मी स्टाइल में एंटरटेनिंग बनाना चाहती हैं तो आपकी प्लेलिस्ट में इन सदाबहार और रोमांटिक गानों का होना तो मस्ट है। ये Karwa Chauth Playlist गाने आपके सेलिब्रेशन में चार चांद लगा देंगे और आपकी शाम को यादगार बना देंगे।
चांद छुपा बादल में (हम दिल दे चुके सनम)
ये गाना पूजा के बाद व्रत खोलने वाले पल के लिए परफेक्ट है। इस गाने की मस्ती भरी धुन और रोमांटिक लिरिक्स आपके पतिदेव को भी स्पेशल फील करवाएगी।
सजना है मुझे सजना के लिए (सौदागर)
ये गाना आपकी तैयारी को फुल फिल्मी टच देता है। ये सजने-संवरने और साजन की बातों से जुड़ा है तो जब आप सोलह श्रृंगार करेंगी ये गाना आपको परफेक्ट वाइब देगा। इसे अपनी लिस्ट में शामिल करके अपनी करवाचौथ की शाम को रोमांस और मस्ती से भर दें।
बोले चूड़ियां (कभी खुशी कभी गम)
ये गाना करवाचौथ पार्टी का एंथम है। ढोल की थाप और शानदार कोरियोग्राफी आपको नाचने पर मजबूर कर देगी। अपनी सहेलियों के साथ ट्विनिंग करके इस गाने पर ग्रुप परफॉर्मेंस देने में तो मजा ही आ जाएगा।
सजन घर आना (जीत)
सलमान खान और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म 'जीत' में भी एक करवा चौथ स्पेशल गाना 'सजन घर आना' है। इस गाने में करिश्मा कपूर को करवा चौथ मनाते देखा जा सकता है। गाना शुरू होते ही सब लोगों को फास्ट और फेस्टिवल्स की प्यूरिटी का एहसास होगा और डांस फ्लोर पर रौनक आ जाएगी।
घर आजा परदेसी (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे)
ये गाना उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जिनके पति काम या किसी वजह से दूर हैं। ये एक इमोशनल कनेक्ट बनाएगा। इस मेलोडी को सुनते ही आपको अपने सपनों के राजकुमार की याद आएगी और शाम थोड़ी रोमांटिक बन जाएगी।
ढोलना (दिल तो पागल है)
एक स्लो, रोमांटिक और दिल को छू लेने वाला गाना जो करवाचौथ की खूबसूरत शाम के लिए आइडियल है। ट्रेडिशनल लुक और इस गाने के स्लो बीट्स पर आप अपने हबी के साथ रोमांटिक डांस करके माहौल बना सकती हैं।
मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं (चांदनी)
ये गाना 90 के दशक का जादू है जो आज भी पार्टियों की शान होता है। चूड़ियों की खनखनाहट करवाचौथ के लिए परफेक्ट है। ये एक फन और फ्लर्टी गाना है, जिसे आप ग्रुप में एन्जॉय कर सकती हैं और मजाक-मस्ती का टच दे सकती हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
अगर आपका है पहला करवाचौथ व्रत तो भूलकर भी न करें ये गलती, इन बातों को ध्यान रखना है जरूरी
Kantara Chapter 1 की आंधी में उड़ी वरुण धवन की फिल्म, 2 दिन में 100 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री
Jolly LLB 3: अक्षय और अरशद की जुगलबंदी हुई सुपरहिट, 6 दिन में तोड़े कई बड़े फिल्मों के रिकॉर्ड