OTT Most Watched Series : बीते सप्ताह ( 22 से 28 जुलाई ) इंडिया में ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे गए शोज, फिल्मों और सीरीज की लिस्ट सामने आ चुकी है। ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें अनिल कपूर द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो 'बिग बॉस OTT 3' टॉप पर है। आइए जानते है इसके अलावा नंबर 2 से लेकर नंबर 10 तक किस सीरीज, फिल्म और शो का कब्जा रहा।
ये खबर भी पढ़िए...Jolly LLB 3 की रिलीज डेट आई सामने, फिर अक्षय और अरशद मचाएंगे धमाल
1. बिग बॉस OTT 3
/sootr/media/post_attachments/90c5c0090ca2ce9cb7300debaea8931f635facc035e1cd83e1ab27eb05c44299.jpg)
बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन बीते सप्ताह ( 22 से 28 जुलाई ) के दौरान सबसे अधिक देखा गया है। जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहे इस शो को 7.9 मिलयन व्यूज मिले हैं।
2. कमांडर करण सक्सेना
वहीं नंबर 2 पर एक्टर गुरमीत चौधरी की वेब सीरीज 'कमांडर करण सक्सेना' ने कब्जा जमाया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही सीरीज को 4.3 मिलयन व्यूज मिले हैं।
/sootr/media/post_attachments/33bf0c15ecf469a6e15dd9d1651a1399a55be044a706dab99380ec89104af7ae.jpg)
ये खबर भी पढ़िए...Robert Downey की धमाकेदार वापसी, एवेंजर्स की नई फिल्म में बनेंगे डॉक्टर डूम
3. हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2
2.5 मिलियन व्यूज के साथ 'हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2' तीसरे स्थान पर काबिज किया है। आपको बता दें कि 'हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2' की स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर हो रही है।
/sootr/media/post_attachments/ed8e5d636351dff65003b0ed4cfb7b6cc2e43ba7be4bc80f05d87b83e6833035.png?impolicy=website&width=770&height=431)
4. ब्लडी इश्क
नंबर चार पर लास्ट वीक रिलीज हुई बॉलीवुड की हॉरर थ्रिलर फिल्म 'ब्लडी इश्क' शामिल है। इसे विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही इस फिल्म को 3 मिलयन व्यूज हासिल हुए हैं।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Untitled-14-copy-38-1024x576.jpg)
ये खबर भी पढ़िए...घुसपैठिया का ट्रेलर रिलीज, उर्वशी के वायरल क्लिप का खुला राज
5. त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर
'त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर' सीरीज 18 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इसे लास्ट वीक 2.9 मिलियन व्यूज मिले हुए हैं। इस सीरीज में मानव कौल लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
/sootr/media/post_attachments/3fa57e9597b6fbc3374e16d0e4ac67cf288064c6fe1ea3d983fca8bdd70947ee.jpg)
6. बैड कॉप
20 जून 2024 से स्ट्रीम हो रही सीरीज 'बैड कॉप' को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। अनुराग कश्यप और गुलशन देवैया स्टारर की इस सीरीज को 2.7 मिलियन व्यूज मिले हैं।
/sootr/media/post_attachments/c6ce278f3f9bf64cbb1ece0775399d67a1f12d6b290beae9b4a268b772a6e025.png?impolicy=website&width=770&height=431)
7. रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी
वेब सीरीज 'रायसिंघानी वर्सेज रायसिंघानी' शो की लिस्ट में 2.5 मिलियन व्यूज के साथ 7वें नंबर पर है। ये सीरीज सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है।
/sootr/media/post_attachments/42d6f4101f8657f3cd803c59b5253ade5c5758483912193dd3f81d34be5871cc.jpeg)
8. मिर्जापुर सीजन 3
5 जुलाई से स्ट्रीम हो रही सीरीज 'मिर्जापुर सीजन 3' को भी टॉप 10 में जगह मिली है। मिर्जापुर सीरीज के तीसरे सीजन को 22 से 28 जुलाई के बीच 1.9 मिलियन व्यूज मिले हैं। जो कि अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Mirzapur-3-1.webp)
ये खबर भी पढ़िए...अरमान मलिक की पहली पत्नी ने किया मानहानि का मुकदमा दायर
9. बालवीर सीजन 4
'बालवीर सीजन 4' को 1.8 मिलियन व्यूज के साथ इस लिस्ट में 9वें स्थान मिला है। आपको बता दें कि यह सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रहा है।
/sootr/media/post_attachments/0841bbb4265d6363807cd8bb7f4db3c0f1df59368af84fd7bd0bc4b8c4d18a9d.jpg)
10 वाइल्ड वाइल्ड पंजाब
टॉप 10 की लिस्ट में आखिरी स्थान फिल्म 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' को मिला है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। इसे लास्ट वीक 1.5 मिलियन व्यूज मिले हैं।
/sootr/media/post_attachments/64bdffd658c756b26d08d2fad7b6e22a3585f8675f32940e2e8f8ff0621ec6fa.jpg)
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें