परेश रावल ने बताया फिल्म हेरा फेरी 3 छोड़ने की वजह, बोलें सोच-समझकर लिया फैसला...

परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ने का कारण स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि यह फैसला अचानक नहीं बल्कि सोच-समझकर लिया गया है। विवाद के बीच अक्षय कुमार की टीम से कानूनी जंग जारी है।

author-image
Kaushiki
New Update
hera pheri 3 akshaya
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी 3 को छोड़ने की वजह पब्लिक की है। परेश रावल ने ये साफ किया कि उनका यह फैसला अचानक नहीं बदला।

उन्होंने ये फैसला गहराई से सोच-विचार कर लिया गया है। उन्होंने फैंस को अपने राइट्स के आधार पर अक्षय कुमार की टीम को जवाब भेजने की जानकारी दी, जिससे कंट्रोवर्सी की स्थिति बनी।

ये खबर भी पढ़ें...   दमदार स्टारकास्ट के साथ हाउसफुल 5 का ट्रेलर रिलीज, जानें फिल्म की रिलीज डेट

अक्षय कुमार की रिस्पांस

अक्षय कुमार ने परेश रावल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की घोषणा की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि परेश के अचानक बाहर होने से कास्ट, क्रू और ट्रेलर शूटिंग में आर्थिक नुकसान हुआ।

इसके जवाब में परेश रावल की लीगल टीम ने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट, कहानी और एग्रीमेंट तैयार नहीं था, जिससे इकनोमिक लॉस का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार की टीम ने साइनिंग अमाउंट पहले ही रख लिया था।

परेश रावल की लीगल टीम का बयान

बता दें कि, परेश रावल की टीम ने बताया कि उन्होंने साजिद नाडियाडवाला के कजिन फिरोज नाडियाडवाला और फिल्म के प्रोड्यूसर्स को नोटिस भेजा है, जो प्रोडक्शन की स्थिति पर सवाल उठाता है।

टीम का कहना है कि बिना सही एग्रीमेंट के काम करना इनअप्प्रोप्रिएट था, इसलिए परेश रावल ने नियमों के मुताबिक पैसा वापस किया और फिल्म से हटने का फैसला लिया।

ये खबर भी पढ़ें...काजोल की फिल्म मां की धमाकेदार ट्रेलर जल्द होगी रिलीज, दिखेगा सुपरनैचुरल ड्रामा का नया अंदाज

प्रियदर्शन के साथ संबंधों पर क्लैरिटी

परेश रावल ने अपने फैसले का प्रियदर्शन के साथ किसी रचनात्मक असहमति से कोई संबंध नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनके दिल में प्रियदर्शन के लिए हमेशा इज्जत है और उनके साथ काम करना उनके करियर का जरूरी हिस्सा रहा है।

कंट्रोवर्सी के बाद आगे का रास्ता

परेश रावल की टीम ने उम्मीद जताई है कि अक्षय कुमार की टीम जल्द ही सच्चाई को समझेगी और कानूनी विवाद समाप्त होगा। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच बातचीत और कानूनी प्रक्रियाएं जारी हैं।

ये खबर भी पढ़ें... 

मध्य प्रदेश में बनी फिल्म होमबाउंड ने कान्स में बटोरी वाहवाही, दुनियाभर में छाया भोपाल

मिसाइल मैन अब्दुल कलाम की बायोपिक बड़े पर्दे पर, फिल्म में कौन निभाएगा मेन रोल

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल | अक्षय कुमार की आगामी फिल्म | Controversy | Hera Pheri 3 | film Hera Pheri 3 | Bollywood Movies | entertainment news 

Controversy Bollywood Movies अक्षय कुमार entertainment news परेश रावल Hera Pheri 3 हेरा फेरी 3 film Hera Pheri 3 बॉलीवुड एक्टर परेश रावल अक्षय कुमार की आगामी फिल्म