Kiara Advani Pregnancy : सिद्धार्थ-कियारा के घर गूंजेगी किलकारी, कपल ने शेयर की पोस्ट

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कियारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस खुशखबरी की घोषणा की है। फैंस और बॉलीवुड सितारे बधाई दे रहे हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
Kiara Advani Pregnancy news
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Siddharth- Kiara Preagnancy News : बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के घर में जल्द खुशियां आने वाली हैं। ये प्यारी जोड़ी माता-पिता बनने वाली है। कियारा ने इस बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कियारा और सिद्धार्थ के हाथ दिखाए गए हैं। उन हाथों पर छोटे बच्चों के मोजे रखे हैं। इस खबर से कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस में काफी खुशी नजर आ रही है।

जीवन का सबसे बड़ा गिफ्ट- कियारा

कियारा ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, "हमारे जीवन का सबसे अच्छा गिफ्ट जल्द आने वाला है।" उन्होंने कई इमोजी भी शेयर किए, जैसे बच्चे, दिल, और हाथ जोड़ने वाला इमोजी। कियारा की पोस्ट पर फैंस ने भी खुशी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, "आप दोनों बेहतरीन पेरेंट्स होंगे।" एक और यूजर ने कहा, "बच्चे कमाल के होंगे।" कियारा और सिद्धार्थ के फैंस खुशी से झूम रहे हैं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...भारत में बढ़ रहा है ग्रे डिवोर्स का ट्रेंड, क्या गोविंदा-सुनीता भी बनेंगे हिस्सा

2023 में हुई थी दोनों की शादी

2023 में कियारा और सिद्धार्थ ने शादी की थी। उनका रोमांस फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) से शुरू हुआ था, जो 2021 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। कियारा ने अपनी शादी की सालगिराह पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत और अब के समय को दिखाया था।

Kiara Advani And Sidharth Malhotra Announce Pregnancy: "New Beginnings,  Grateful For The Blessings

ये खबर भी पढ़िए...मन्नत को छोड़ किराए के घर पर रहने जा रहे शाहरुख खान! अब से ये होगा नया ठिकाना

ये खबर भी पढ़िए...फरहा खान के बयान पर भड़के पंडित प्रदीप मिश्रा, बोले- अपना बॉलीवुड संभालो

बॉलीवुड सितारों ने दी शुभकामनाएं

Kiara Advani And Sidharth Malhotra Announce Pregnancy: "The Greatest Gift  Of Our Lives"

कियारा की पोस्ट पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी बधाई दे रहे हैं। नेहा धूपिया (Neha Dhupia), करण जौहर (Karan Johar), सोनू सूद (Sonu Sood), और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) जैसे सितारे पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। धर्मा मूवीज (Dharma Movies) के आधिकारिक अकाउंट से भी एक मजेदार कमेंट आया, "परमानेंट बुकिंग? तीन लोगों के लिए कर देना प्लीज।"

ये खबर भी पढ़िए...Blockbuster Movies : बिना स्टारडम के भी ब्लॉकबस्टर बन गई ये 10 फिल्में

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Kiara Advani Siddharth Malhotra Siddharth Malhotra and Kiara Advani entertainment news Bollywood News