साल 2025 की शुरुआत भारतीय सिनेमा में एक नई देशभक्ति फिल्म के साथ होने वाली है, और यह फिल्म है "स्काई फोर्स"। अक्षय कुमार, सारा अली खान और वीर पहाड़िया की अभिनीत इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो दर्शकों को रोंगटे खड़े कर देने वाला है। फिल्म में अक्षय कुमार एक आर्मी ऑफिसर के रूप में नजर आ रहे हैं, जबकि सारा अली खान और वीर पहाड़िया उनके साथ महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म पाकिस्तान से बदला लेने की भावनाओं, परिवार के दर्द और आर्मी जज्बे की कहानी है। आइए, जानते हैं इस ट्रेलर के बारे में और क्या खास है फिल्म में।
फिल्म अभिनेता सोनू सूद का बयान पार्टियों में जाने से करियर नहीं बनता
/sootr/media/post_attachments/54822b0b-e9a.jpg)
एरियल शॉट्स और इमोशन्स का संगम
फिल्म "स्काई फोर्स" का ट्रेलर देशभक्ति और आर्मी के जज्बे से भरपूर है। ट्रेलर में अक्षय कुमार को एक आर्मी ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है, जो अपने देश की सेवा में जुटे हुए हैं। साथ ही, वीर पहाड़िया का किरदार टैबी का है, जो अपने परिवार के साथ पाकिस्तान से बदला लेने की सख्त भावना में डूबा है। फिल्म की कहानी एक जाबांज ऑफिसर के खोने और उसके परिवार की जद्दोजहद पर आधारित है।
अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीजर जारी
/sootr/media/post_attachments/2f224a14-563.jpg)
अक्षय कुमार की फिल्म में अपार उम्मीदें
अक्षय कुमार का फैंडम ऐसा है कि दर्शक हमेशा उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। फिल्म के ट्रेलर में उनकी एक्टिंग, इमोशंस और देशभक्ति के जज्बे ने दर्शकों को आकर्षित किया है। अक्षय कुमार ने हमेशा से ही देशभक्ति फिल्मों में अपने अभिनय से दिल जीते हैं, और "स्काई फोर्स" में भी उन्हें दर्शकों से वही उम्मीदें हैं।
विवेक अग्निहोत्री का दावा :'द दिल्ली फाइल्स' हर फ्रेम में दिखाएगी सच
सारा अली खान और वीर पहाड़िया की जॉइनिंग
इस फिल्म के ट्रेलर में सारा अली खान की भी महत्वपूर्ण भूमिका नजर आई है, जहां वह वीर पहाड़िया की पत्नी के किरदार में हैं। सारा पहले भी अपनी देशभक्ति वाली इमेज के लिए पहचानी जाती हैं। वहीं, वीर पहाड़िया ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, और उनका किरदार दर्शकों को उत्साहित कर रहा है कि वह इस फिल्म में अपनी पहचान बनाने में कितने सफल होते हैं।
सरकार आपकी दिलजीत दोसांझ के शो से नेता इतने नाराज तो मंजूरी क्यों
निर्देशन और प्रोडक्शन
स्काई फोर्स को अभिषेक, अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी दिनेश विजान, अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज के तहत ज्योति देशपांडे ने संभाली है। फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है और इस पर दर्शकों की काफी उम्मीदें हैं।