फैक्ट चेक : क्या सच में टॉप कमांडर की मौत पर फूट-फूटकर रोए हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह? जानें वायरल वीडियो का सच

सोशल मीडिया पर नसरुल्लाह का एक वीडियो वायरल है। इसमें वो रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि लेबनान पर हाल में हुए हमलों में अपने टॉप कमांडर को खोने के बाद नसरुल्लाह फूट-फूट कर रोने लग गए।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह का वायरल वीडियो
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इजरायल ने पिछले कुछ दिनों में लेबनान पर कई हवाई हमले किए हैं। इससे लेबनान में लगभग एक हजार लोगों की जान गई है। इजराइल ने इस हमले में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर मोहम्मद कबीसी के मारे जाने का दावा किया है। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर हिजबुल्लाह के चीफ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरुल्लाह (Hassan Nasrallah) को रोते हुए दिखाया गया है।

वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इजरायल के हालिया हमलों में अपने टॉप कमांडर मोहम्मद कबीसी (Mohammad Kabi) की मौत पर नसरुल्लाह फूट-फूटकर रो रहे थे। आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल वीडियो ( Viral Video ) की सच्चाई...

ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : क्या कांग्रेस बनाना चाहती है भारत को इस्लामिक राष्ट्र, सीक्रेट डॉक्यूमेंट वायरल, जानें क्या है सच्चाई

वायरल हो रहा वीडियो...

वायरल वीडियो को यूजर्स ने एक्स और फेसबुक पर शेयर किया है।

वायरल वीडियो से जुड़ी तस्वीर को एक्स पर शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि कर्म की सजा तो एकदिन मिलनी ही है! इस कट्टरपंथी मुसलमान को ठीक से देख लीजिए! ये हिजबुल्लाह आतंकी संगठन का कमांडर नसरल्लाह है। 7 अक्टूबर को जब इजरायल के लोग मारे गए थे तब ठहाके लगाकर हंस रहा था! आज जब हिजबुल्लाह के आतंकी मारे गए तो बिलख-बिलखकर रो रहा है। आज ये अपने लोगों के जान की भीख मांगता फिर रहा है।

 

खबर ये भी पढ़िए... फैक्ट चेक: राहुल गांधी पर फेमस अमेरिकी सिंगर के पुराने बयान को नया बताकर किया जा रहा है वायरल, जानिए वीडियो की सच्चाई

जानें क्या है इस वीडियो का सच...

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें यह वीडियो अरबी कैप्शन के साथ ‘Hussani Media’ नाम के एक फेसबुक पेज ने शेयर किया हुआ मिला। इस वीडियो को 12 अगस्त 2022 को शेयर किया गया था। इससे ये बात साफ हो गया कि ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि दो साल पुराना है।

फेसबुक से मिली जानकारी के बाद thesootr ने रिवर्स की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें मिला कि इस वीडियो के लंबे वर्जन को कुछ यूट्यूब चैनल ने भी 12 अगस्त 2022 को अपलोड किया था। वहीं इस वीडियो के अरबी टाइटल में हुसैन और शाहदत का जिक्र किया गया है। इससे ऐसा लगता है कि टाइटल में ये बताते की कोशिश की जा रही है कि नसरुल्लाह, पैगबंर मौहम्मद के पोते इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए रोए थे।

गलत है वायरल वीडियो का दावा

द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरुल्लाह का यह वीडियो दो साल पुराना है। इसके साथ ही वह नसरुल्लाह पैगंबर मोहम्मद के पोते इमाम हुसैन (Imam Hussain) की शहादत को याद करते हुए रो रहे थे। इस वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहे, सही खबरों और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र देखते रहें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

The Sootr Fact Check Fact Check video Fake News Fact Check फैक्ट चेक Hezbollah Chief Nasrallah हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह Nasrallah Video नसरुल्लाह वीडियो fact check news फैक्ट चेक यूनिट Fact Check Service Fact Check Unit द सूत्र फैक्ट चेक