/sootr/media/media_files/E5jUGsyIvhZxcTdgURCJ.jpg)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से शुरू होने वाले हैं, जबकि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राहुल ने बीजेपी सरकार के हटने के बाद हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल वीडियो ( Viral Video ) की सच्चाई...
जानें क्या है वीडियो में...
23 सेकंड के इस वायरल वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं उन्हें यह सोचना चाहिए कि एक दिन बीजेपी सरकार बदल जाएगी और फिर कार्रवाई होगी। राहुल गांधी ने कहा कि ऐसी कार्रवाई होगी जिससे यह फिर कभी नहीं होगा।
वायरल हो रहा वीडियो...
वायरल वीडियो को यूजर्स ने एक्स, फेसबुक और थ्रेड्स पर शेयर किया है।
वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, मीडिया के सामने राहुल खान खुद बोल रहे हैं कि हिंदुओं को सोचना चाहिए कि कभी ना कभी तो बीजेपी की सरकार बदलेगी। फिर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि वे फिर जिंदगी भर याद रखेंगे।
राहुल खान खुद बोल रहा है मीडिया के सामने कि, हिंदुओं को सोचना चाहिए कि , कभी ना कभी तो बीजेपी की सरकार बदलेगी।फिर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। और ऐसी कार्रवाई होगी कि, वे फिर जिंदगी भर याद रखेंगे।
— 🙏Ritesh🇮🇳Maheshwari🙏 (@RiteshMaheshw16) August 13, 2024
jay shree Ram 🙏 pic.twitter.com/QVlyvn93s3
वहीं वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, मीडिया के सामने कि, राहुल गांधी खुद बोल रहे हैं कि हिंदुओं को सोचना चाहिए कि , कभी ना कभी तो बीजेपी की सरकार बदलेगी। फिर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि, वे फिर जिंदगी भर याद रखेंगे। इसकी शुरुआत राहुल ने बांग्लादेश से शुरू कर दी है वहां पर साजिश रच के तब सत्तापलटकरवा दिया और हिंदुओं का नरसंहार करवा रहे हैं और जो नरसंहार कर रहा है उसको बधाई दे रहे हैं। अब आपको वोट देना हो तो दो भाई । इतना सुनने के बाद, हम तो कांग्रेस को कभी वोट देंगे नहीं।
*राहुल गांधी खुद बोल रहा है मीडिया के सामने कि, हिंदुओं को सोचना चाहिए कि , कभी ना कभी तो बीजेपी की सरकार बदलेगी।* *फिर...
Posted by Manoj Kumar on Friday, September 6, 2024
जानें क्या है इस वीडियो का सच...
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें ये वीडियो राहुल गांधी के एक्स अकाउंट पर 23 मार्च 2024 को अपलोड किया हुआ मिला। इसके टाइटल में लिखा गया था कि जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी!
राहुल गांधी के एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया 29 सेकंड के वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं कि अगर ये इंस्टिट्यूशन अपना काम करते, अगर ईडी अपना काम करती, अगर सीबीआई अपना काम करती, तो ये नहीं होता। जो ये सब कर रहे हैं, उनको ये भी सोचना चाहिए कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी। और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी कर रहा हूं कि ये फिर से कभी नहीं होगा।
जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 29, 2024
और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की।
ये मेरी गारंटी है।#BJPTaxTerrorism pic.twitter.com/SSkiolorvH
गलत है वायरल वीडियो का दावा
द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा राहुल गांधी का यह वीडियो एडिट किया गया है। राहुल का कार्रवाई वाला बयान हिंदुओं के लिए नहीं बलकी ईडी और सीबीआई के लिए था। इस वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहे, सही खबरों और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र देखते रहें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें