फैक्ट चेक : RSS ने खुलकर किया जातिगत जनगणना का विरोध, जानें वायरल वीडियो का सच

आरएसएस ने जातिगत जनगणना का विरोध नहीं किया है। ऐसे ही दावे के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक के जरिए, वायरल वीडियो की सच्चाई...

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
RSS ने खुलकर किया जातिगत जनगणना का विरोध
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश में जातीय जनगणना को लेकर इन दिनों सियासत गर्म हो गई है। जातीय जनगणना सालों बाद एक ऐसा मुद्दा है जिसे लेकर मोदी सरकार न सिर्फ विपक्ष बल्कि, सहयोगियों का भी दबाव झेल रही हैं। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि RSS ने जातिगत जनगणना का विरोध किया है।  तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल वीडियो ( Viral Video ) की सच्चाई...

ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : किडनैपर से लिपटकर रोने लगा बच्चा, अधूरे सच के साथ वायरल हो रहा वीडियो

जानें क्या है वीडियो में...

28 सेकंड के इस वीडियो में कथित तौर पर AAJ TAK की एक खबर को दिखाते हुए दावा किया जा रहा है कि RSS का कहना है कि जातिगत जनगणना से समाज की एकता और अखंड़ता को खतरा हो सकता है। इस बयान से साफ है कि BJP और RSS जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहते। वे दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को उनका हक नहीं देना चाहते।

वायरल हो रहा वीडियो...

वायरल वीडियो को यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

वीडियो को शेयर करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, RSS ने खुलकर किया जातिगत जनगणना का विरोध।

ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : रेल हादसे की साजिश, पाकिस्तान का वीडियो हुआ वायरल

जानें क्या है इस वीडियो का सच...

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें संघ ने यह दावा किया हो कि वह जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती है।

बता दें कि हाल ही में केरल में आयोजित आरएसएस की समन्वय बैठक के आखिरी दिन ( 2 सितम्बर 2024 ) प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि जातिगत जनगणना देश की एकता-अखंडता के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। इसलिये इसको बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है। इस पर राजनीति नहीं की जा सकती है। जातिगत आंकड़ों का इस्तेमाल अलग-अलग जातियों और समुदाय की भलाई के लिए करना चाहिए।

इससे यह साफ हो गया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जाति आधारित जनगणना को समर्थन देने के संकेत दिए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक : रेल हादसे की साजिश, पाकिस्तान का वीडियो हुआ वायरल

गलत है वायरल वीडियो का दावा

द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा RSS का जातिगत जनगणना न कराने वाला यह वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहें, सही खबरों और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र देखते रहें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Caste Census जातिगत जनगणना Fake News Fact Check Fact Check Service फैक्ट चेक यूनिट Fact Check Unit द सूत्र फैक्ट चेक Fact Check video फैक्ट चेक fact check news जातिगत जनगणना पर आरएसएस का बयान RSS statement on caste census