New Update
/sootr/media/media_files/OWhJxhcUz74z0HOpnwtf.jpg)
/
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक हाथापाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग झगड़ते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो सीएम आवास में स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट का है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का दावा है। चलिए जानते हैं क्या है वायरल वीडियो ( Viral Video ) की सच्चाई...
इन दिनो सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग झगड़ते हुए दिख रहे हैं। वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो सीएम आवास में स्वाति मालीवाल ( Swati Maliwal ) के साथ हुई मारपीट का है।
ये खबर भी पढ़िए...रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे राहुल गांधी, वायरल हुआ वीडियो
वीडियो शेयर कर एक एक्स यूजर्स ने लिखा- केजरीवाल के घर AAP सांसद स्वाति मालीवाल की केजरीवाल के PA ने पिटाई कर दी। ये तो होना ही था स्वाति मालीवाल की पिंटाई हुई है, पिंटाई केजरीवाल के PA ने की है, खबर आ रही है की CMO में जमकर लात घुसे चल रहे हैं
*केजरीवाल के घर AAP सांसद स्वाति मालीवाल की केजरीवाल के PA ने पिटाई कर दी।ये तो होना ही था स्वाति मालीवाल की पिंटाई हुई है, पिंटाई केजरीवाल के PA ने की है, खबर आ रही है की CMO में जमकर लात घुसे चल रहे हैं, कारण बताया जा रहा है की स्वाति, मारलोना, संज pic.twitter.com/q4Uv7WaTnT
— alok malviya (@alokallahabad1) May 14, 2024
ये खबर भी पढ़िए...पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर लगा दिया ताला, जानें क्या है पूरा मामला
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें ये वीडियो एक X वेरिफाइड यूजर के अकाउंट पर मिला।
जिसे 12 मई 2024 को शेयर करते हुए लिखा गया है कि फुल ड्रामा, दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मामला सुलझाने आए परिवार के सदस्य आपस में भिड़ गए।
Clash /Full drama
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) May 12, 2024
A video from Delhi's Tis Hazari court has surfaced, showing family members clashing with each other in the mediation room.
They came to settle their scores but ended up in conflict with each other. pic.twitter.com/h1cD5CIUwD
X अकाउंट पर यह वीडियो 12 मई 2024 को पोस्ट किया गया था। बता दें कि स्वाति मालीवाल के साथ हाथापाई की घटना 13 मई को हुई जबकि ये वीडियो 12 मई का है। इससे ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस झगड़े के वीडियो का स्वाति मालीवाल से कोई संबंध नहीं है। इस वीडियो को लेकर यूजर्स का दावा पूरी तरह से गलत है।