/sootr/media/media_files/KJuAHSAIkBNjRheHcEhb.jpg)
महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड़ शहर के वाकड़ इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर ताला लगा दिया। इस प्रक्रिया में पत्नी दर्द से छटपटाती रही, लेकिन क्रूर पति ने उसकी एक न सुनी। जानें क्या है पूरा मामला...
जानें क्या हैं पूरा मामला?
वाकड़ इलाके की एक सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड का काम वाला 30 वर्षीय उपेंद्र बलबहादुर जो कि एक नेपाली नागरिक है। वह अपनी 28 साल की पत्नी के साथ रहता है। उपेंद्र को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से अफेयर है और वह अवैध संबंध रखती है। इसीलिए उपेंद्र ने अपनी पत्नी को पीटा और उसके हाथ और पैर एक जगह बांध दिए। इसके बाद आरोपी ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट्स पर तेज ब्लेड से छेद कर दो लोहे की कीलें ठोक दीं और फिर वहां पीतल का ताला लगा दिया। पत्नी दर्द से चीखती रही, लेकिन पति ने बिल्कुल रहम नहीं की।
सरकारी अस्पताल में एडमिट है महिला
यह घटना 11 मई को हुई। 3 दिनों तक पत्नी अपने पति का जुल्म सहती रही, लेकिन जब दर्द हद से बढ़ गया तो उसने ये बात अपने रिश्तेदारों को बताई। इसके बाद महिला को सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। पति की हरकत देखकर महिला का इलाज करने वाले डॉक्टर भी दंग रह गए। हालांकि सर्जरी के बाद डॉक्टर ने महिला के प्राइवेट पार्ट से ताला निकाल दिया है।
ये खबर भी पढ़िए...शिवपुरी के कलेक्टर ऑफिस में लगाई आग, 2208 करोड़ के मुआवजे की जांच के बाद आधी रात
परिवारवालों ने दर्ज कराई शिकायत
पति की इस हरकत पर पीड़ित पत्नी के परिवारवालों ने पति के खिलाफ वाकड़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद वाकड़ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पति को गिरफ्तार कर लिया है।
ये खबर भी पढ़िए...दो स्टेशनों के बीच लुट गई आबरू, मध्य प्रदेश की युवती के साथ चलती ट्रेन में रेप
विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें धारा 326 ( जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से गंभीर चोट पहुंचाना ), 506 (2) ( आपराधिक धमकी ), और 323 ( स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा ) शामिल है। पुलिस ने महिला के साथ हुई क्रूरता की निंदा की और कहा कि उसके पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।