किसान विकास पत्र : FD से ज्यादा ब्याज, सुरक्षा की सरकारी गारंटी

किसान विकास पत्र एक ऐसी निवेश योजना है जो एफडी जितनी सुरक्षित है। इसमें मिलने वाला ब्याज एफडी से ज्यादा होता है। 18 साल से ज्यादा का कोई भी भारतीय इसमें निवेश कर सकता है...

Advertisment
author-image
Shreya Nakade
New Update
किसान विकास पत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अगर आप निवेश पर ज्यादा रिटर्न चाहते हैं पर इन्वेस्टमेंट के रिस्क से डरते हैं तो किसान विकास पत्र योजना ( kisan vikas patra ) आपके लिए है। आमतौर पर सुरक्षित रिटर्न के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ( FD) को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। कई बैंकों में एफडी से ज्यादा ब्याज किसान विकास पत्र ( KVP ) पर मिलता है। 

किसान विकास पत्र क्या है ?

किसान विकास पत्र ( केवीपी ) एक तरह की बचत योजना है। इसकी शुरुआत 1988 में इंडिया पोस्ट द्वारा की गई थी। इस योजना में बिना किसी जोखिम के आप समय के साथ धन संचय कर सकते हैं। यह भारत सरकार की एक दीर्घकालिक बचत योजना ( long term saving scheme ) है।

ये खबर भी पढ़िए...

रिटायरमेंट पर मिल सकेगा ज्यादा पैसा, NPS की नई योजना में मिलेंगे कई विकल्प

किसान विकास पत्र में ब्याज दर

केवीपी पर मिलने वाला ब्याज ( kvp interest rate ) हर बैंक में अलग-अलग होता है। भारत के प्रमुख बैंक्स में केवीपी पर इतना ब्याज मिलता है- 

स्कीम
ब्याज
किसान विकास पत्र (KVP) 7.50%
एक्सिस एफडी (Axis FD) 7.10%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एफडी (SBI FD) 7.00%
एचडीएफसी बैंक एफडी (HDFC Bank FD) 7.00%
बैंक ऑफ इंडिया एफडी (BOI FD) 6.75%
यूनियन बैंक एफडी (Union Bank FD) 6.50%

ये खबर भी पढ़िए...

आज आएंगे पीएम किसान योजना के 2000 रुपए, मोदी वाराणसी से दबाएंगे बटन

किसान विकास पत्र के फायदे 

  • केवीपी सुरक्षित निवेश का विकल्प है। इसमें किसी तरह के नुकसान की गुंजाइश नहीं होती। 
  • इस योजना के अंतर्गत 115 महीने के अंदर आपके पैसे दोगुने हो जाते हैं। 
  • केवीपी के अंतर्गत लॉक-इन पीरियड 2 साल 6 महीने का होता है। इसके बाद आप जमा की गई राशि को कभी भी निकाल सकते हैं। 
  • केवीपी में किए निवेश पर मिलने वाले ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगता है। 
  • केवीपी को किसी और के नाम पर ट्रांसफर किया जा सकता है। 
  • इस योजना में आसानी से किसी भी डाकघर या अधिकृत बैंक से केवीपी लेकर निवेश किया जा सकता है। 
  • योजना में सरकार की गारंटी होती है। इसलिए आपके पैसे पूर्ण रूप से सुरक्षित रहते हैं। 
  • इस योजना के अंतर्गत निवेश की न्यूनतम राशि मात्र 1 हजार रुपए होती है। 

ये खबर भी पढ़िए...

प्रधानमंत्री आवास योजना : घर बनाने सरकार दे रही 12 लाख तक का लोन, ऐसे करें योजना के लिए अप्लाई

किसान विकास पत्र के लिए पात्रता 

केवीपी के लिए आपकी योग्यता केवल भारत का निवासी और 18 वर्ष से अधिक आयु होनी चाहिए। 

किसान विकास पत्र कैसे प्राप्त करें

केवीपी ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से प्राप्त किया जा सकता है। 
ऑफलाइन प्राप्त करने के लिए- 

  • डाकघर जाकर केवीपी आवेदन पत्र यानी फार्म-ए प्राप्त करें।
  • फॉर्म भरकर सब्मिट करें।
  • केवाईसी प्रक्रिया के लिए कोई एक पहचान प्रमाण पत्र जमा करें। 

ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए- 

  • इंडिया पोस्ट की वेबसाइट या अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करें।
  • केवीपी का चयन कर फॉर्म ए डाउनलोड करें।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर KYC के लिए पहचान पत्र प्रदान करें। 
  • निवेश के लिए नगद पे ऑर्डर, चेक या पोस्ट मास्टर के नाम से जारी डिमांड ड्राफ्ट से जमा करें।
  • इसके बाद आपको केवीपी प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाएगा। आप इसे अपने ईमेल पर भी मंगवा सकते हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...

केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में किए बदलाव, डिपोजिट करने से पहले जान लें जरूरी डिटेल्स

किसान विकास पत्र के लिए पात्रता किसान विकास पत्र केवीपी kisan vikas patra kvp किसान विकास पत्र कैसे प्राप्त करें किसान विकास पत्र के फायदे किसान विकास पत्र में ब्याज दर किसान विकास पत्र क्या है एफडी से ज्यादा ब्याज