/sootr/media/media_files/ZXwNcypAwiublLymMhbz.jpg)
ऋषभ पंत
इंडियन प्रीमियर लीग खेल रही दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals ) टीम को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत एक मैच के लिए सस्पेंड हो गए हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत समेत पूरी दिल्ली कैपिटल्स टीम के ऊपर जुर्माना भी लगाया गया है। जानें क्या है पूरा मामला...
ये खबर भी पढ़िए...IPL 2024 में हार्दिक पंड्या क्यों हुए फ्लॉप, जानें कारण
ऋषभ पंत को क्यों किया गया सस्पेंड
पंत के ऊपर यह एक्शन आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए लिया गया है। ऋषभ की टीम ने सात मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ मैच खेला था। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स का ओवर रेट काफी स्लो था। चूंकि इस सीजन में ऐसा तीसरी बार हुआ था, इसलिए यह कार्रवाई की गई है।
ये खबर भी पढ़िए...गिल ने लगाया IPL का 100वां शतक, साई सुदर्शन की भी पहली सेंचुरी
जानें पूरा मामला क्या था...
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ( Rishabh Pant )पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए एक मैच के लिए बैन किया गया है। दरअसल, पंत की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2024 ) के मैच नंबर 56 के दौरान स्लो ओवर रेट के तहत गेंदबाजी की थी। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 7 मई 2024 को हुआ था।
यह तीसरा अपराध था
दरअसल, पंत ने मिनिमम ओवर रेट से संबंधित ऑफेंस के तहत आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत पंत की टीम का इस सीजन का यह तीसरा अपराध था, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और एक मैच के लिए बैन किया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स टीम के ऊपर भी लगा जुर्माना
इसका इम्पैक्ट ऋषभ सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो जुर्माना लगाया गया है।