ट्रॉफी जीतने के मामले में वर्तमान दौर के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले पैट कमिंस की जीत का सिलसिला आखिरकार थम गया। ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान अपनी IPL टीम को फाइनल नहीं जिता पाए। फाइनल मैच में कमिंस के कुछ फैसले और उनकी टीम की गलतियां हार का कारण बनी ( srh loss reason )। आइये जानते हैं IPL फाइनल में SRH की हार के कारण -
फाइनल क्यों हारी SRH ?
केकेआर और हैदराबाद के बीच हुए आईपीएल फाइनल मुकाबले में केकेआर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। हैदराबाद की फाइनल हारने की वजह टीम और कप्तान की कुछ गलतियां रही। जाने हैदराबाद की हार के कारण ( how srh loss ipl final ) -
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना गलती
टॉस जीतकर हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करना चुना। यही पैट कमिंस की सबसे बड़ी गलती थी। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी कहा था कि अगर वे टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी चुनते। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अच्छी होती है। दूसरी इनिंग में यहां बल्लेबाजों को ज्यादा फायदा होने की उम्मीद रहती है। हुआ भी यही। पैट कमिंस का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ।
ये खबर भी पढ़िए...
हैदराबाद की हार पर फूट-फूट कर रोने लगी मालकिन काव्य मारन
फ्लॉप टॉप ऑर्डर
बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद की टीम का इरादा तो एक बड़ा लक्ष्य रखना था। पर टीम ने महज 21 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए। दोनों ओपनर्स अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड जल्दी विकेट दे बैठे। पूरा सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले ट्रेविस हेड, पिछले तीन मुकाबलों से लगातार 0 के स्कोर पर आउट हो रहे हैं। अभिषेक शर्मा ने भी मात्र दो रन बनाए। राहुल त्रिपाठी 9 रन और एडेन मार्कराम 20 रन बनाकर आउट हो गए।
ये खबर भी पढ़िए...
एमपी के छोरे वेंकटेश ने दिलाई KKR को IPL 2024 की ट्रॉफी, खेली दमदार नाबाद पारी
केकेआर की बोलिंग लाइनअप
केकेआर की बोलिंग लाइनअप हैदराबाद के लिए घातक साबित हुई। मिचेल स्टार्क ने सही समय पर अपनी गेंद का कमाल दिखाया। उन्होंने 3 ओवर में महज 14 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा आंद्रे रसेल ने 3 और हर्षित राणा ने 2 विकेट झटके। पैट कमिंस की गलती के अलावा, केकेआर की प्लानिंग ने हैदराबाद को मुकाबला हरहा दिया।
ये वीडियो देखें...
मशहूर कवि लक्ष्मीशंकर वाजपेयी की चंद पंक्तियां
क्लासेन को छठे नंबर पर उतारा
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पूरे सीजन ओपनर्स अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के बाद हेनरी क्लासेन ने सबसे आकर्षक प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद टॉप ऑर्डर के जल्दी आउट होने के बाद भी हेनरी क्लासेन को बल्लेबाजी करने के लिए ऊपर नहीं भेजा गया। वे छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। वे 16 रन बनाकर आउट हुए। अगर क्लासेन जल्दी आते तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छे रन बना सकते थे।
ये खबर भी पढ़िए...
IPL 2024 : कोलकाता ने 10 साल बाद जीता IPL टाइटल, हैदराबाद को 8 विकेट से हराया