BHEL Recruitment 2025 : भेल में बिना परीक्षा नौकरी करने का शानदार मौका

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) भोपाल ने 2025 भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 28 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र हार्ड कॉपी में जमा करना होगा। चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

Advertisment
author-image
Manya Jain
New Update
BHEL Recruitment 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHEL Recruitment 2025 : भोपाल में सरकारी नोकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर काम की है। हाल ही में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) भोपाल ने 2025 के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती प्रिंसिपल, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और ट्यूटर पदों के लिए निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार 28 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।  

  पदों की जानकारी

  • प्रिंसिपल-कम-प्रोफेसर (Principal cum Professor) 
  • प्रोफेसर (Professor) 
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)
  • ट्यूटर (Tutor) 

योग्यता और अनुभव

  • प्रिंसिपल-कम-प्रोफेसर: MSc नर्सिंग (MSc in Nursing) / 15 सालों का अनुभव (15 Year Experience)
  • प्रोफेसर:MSc नर्सिंग (MSc in Nursing)/ 12 सालों का शिक्षण अनुभव (12 Year Experience)
  • असिस्टेंट प्रोफेसर: MSc नर्सिंग (MSc in Nursing) / 3 सालों का शिक्षण अनुभव (3 Year Experience)
  • ट्यूटर:MSc नर्सिंग (MSc in Nursing) / 1 वर्ष का नर्सिंग अनुभव (1 Year Experience)

आयु सीमा

  • 21 साल से 50 साल तक

यह खबर भी पढ़ें... Harda KVS Recruitment 2025 : फिर निकली एमपी केवीएस में भर्ती, कल है लास्ट डेट

आवेदन शुल्क

  • इस भर्ती में कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें... Bank Jobs 2025 : बैंक ऑफ बड़ौदा में पाएं नोकरी, ये लोग कर सकते हैं अप्लाई

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को आवेदन पत्र हार्ड कॉपी के रूप में जमा करना होगा। आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित डॉक्यूमेंट अटैच करें।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बायोडाटा
  • स्वयं सत्यापित प्रमाण पत्र और अनुभव प्रमाण पत्र
  • 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft), जो "BHEL Shiksha Mandal A/c of Kasturba College of Nursing" के नाम से हो।

यह खबर भी पढ़ें... RRB Group D Recruitment: रेलवे ग्रुप D की वैकेंसी बढ़ी, अब इस तारीख तक करें आवेदन

आवेदन फॉर्म जमा करने का पता 

सचिव (Secretary)
BHEL शिक्षा मंडल (BHEL Shiksha Mandal)
MGM डिस्पेंसरी बिल्डिंग, D-सैक्टर, पिपलानी, भोपाल (M.P) – 462022

यह खबर भी पढ़ें...  Central Bank Recruitment : सरकारी बैंक में नौकरी पक्की, कल है आवेदन की लास्ट डेट

एमपी में सरकारी नौकरी सरकारी नौकरी BHEL in Bhopal मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी BHEL एमपी सरकारी नौकरी JOBS 2025 MP Government Jobs 2025