Central Medical Services Society ने निकाली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Central Medical Services Society (CMSS) के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती को लेकर अधिकारी सूचना जारी की गई है।  इसके तहत भर्ती  Assistant General Manager , Manager और Office Assistant के पदों के लिए निकाली गई है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
मससे

Central Medical Services Society

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Central Medical Services Society ( CMSS ) के तरफ से भर्ती को लेकर अधिकारी सूचना जारी की गई है।  इसके तहत भर्ती  Assistant General Manager ( AGM ), Manager और Office Assistant के पदों के लिए निकाली गई है।  कुल मिलाकर 15 पदों पर भर्ती निकाली गई है।  CMSS Recruitment 2024 के लिए इच्छुक एवं कैपेबल उम्मीदवार ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

असिस्टेंट जनरल मैनेजर ( Finance पद )

  • योग्यता एमबीए/सीए/आईसीडब्ल्यूए किया हो 

लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन पद 01

प्रॉक्योरमेंट पद 02 

  •  योग्यता (दोनों पदों के लिए) बीटेक/ बीफार्मा/ एमबीए हो

ये खबर भी पढ़ें.....केडिया ग्रुप की कंपनी शराब बनाने खरीद रही गरीबों का चावल

क्वालिटी एस्योरेंस पद 01

  • योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से एमफार्मा/ एमएससी (केमिस्ट्री)/ एमएससी ( एनालिटिकल केमिस्ट्री ) की हो
  • वेतनमान ( उक्त पदों के लिए ) 1,00,000 रुपए
  • आयुसीमा ( उक्त पदों के लिए ) अधिकतम 45 वर्ष हो
  • मैनेजर, कुल पद 08, प्रोक्यूरमेंट पद 02
  • योग्यता बीफार्मा/ बीटेक/ एमबीए की डिग्री 

ये खबर भी पढ़ें.....अब नेपाल भी नहीं खाएगा MDH की देगी मिर्च

लॉजिस्टिक एंड सप्लाई चैन पद 02

  • योग्यता बीफार्मा/ बीटेक/ बीसीए/ एमबीए/ एमसीए हो

फाइनेंस पद 02

योग्यता बीकॉम/ एमबीए(फाइनेंस)/ सीए/ आईसीडब्ल्यूए किया हो.  संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यअनुभव हो

क्वालिटी एस्योरेंस पद 02

  • योग्यता बीफार्मा/ एमफार्मा हो.  दो वर्ष का कार्य अनुभव हो
  • वेतनमान (उक्त पदों के लिए) 50,000 रुपए
  • आयु सीमा (उक्त पदों के लिए) अधिकतम 40 वर्ष हो

ऑफिस असिस्टेंट, पद 01

  • योग्यता स्नातक हो।  अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट हो। शार्टहैंड में स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट हो।

वेयर हाउस मैनेजर ( फार्मासिस्ट ) पद 01


  • योग्यता बीफार्मा हो। संबंधित क्षेत्र में चार वर्ष का अनुभव हो
  • वेतनमान 50,000 रुपए
  • आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष से कम होनी चाहिए
  • चयन प्रक्रिया टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा

2 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी 

वेतनमान 30,000 रुपए 
आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए 

आवेदन शुल्क

100 रुपए शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिये होगा। शुल्क सेंट्रल मेडिकल सर्विस सोसाइटी के पक्ष में नई दिल्ली के नाम पर जमा होगा।  महिलाओं, एससी/एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क  नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें.....CM हाउस के वीडियो पर बोलीं Swati Maliwal

पीएम मोदी ने रमजान में गाजा पर रुकवाई बमबारी

कैसे करें आवेदन 

वेबसाइट ( www.cmss.gov.in ) पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर न्यूज एंड अनाउंसमेंट सेक्शन में व्यू ऑल पर क्लिक करें

खुलने वाले पेज पर AGMs, Managers, Office Asst. Warehouse Manager( Pharmacist ) के सामने डाउनलोड के नीचे दी गई पीडीएफ को डाउनलोड कर लें और विज्ञापन को पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।

विज्ञापन के नीचे ही आवेदन पत्र का प्रारूप ( format  ) दिया गया है। इसका ए-4 साइज पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। आवेदन फॉर्म को  भरकर नीचे हस्ताक्षर कर दें।

आवेदन पत्र को दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच कर दिए पते पर स्पीड पोस्ट से भेज दें।

 

Central Medical Services Society CMSS