/sootr/media/media_files/2026/01/03/coal-india-industrial-trainee-recruitment-2025-2026-01-03-11-57-26.jpg)
सरकारी नौकरी: कोल इंडिया लिमिटेड ने 125 पदों पर भर्ती की आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें (Coal India Limited) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) और कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) इंटरमीडिएट पास (Latest Sarkari Naukri) जैसे पद शामिल हैं। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों में काम करने का अवसर मिलेगा। कोल इंडिया एक प्रतिष्ठित PSU (Public Sector Undertaking) है। कोल इंडिया में काम करने से उम्मीदवारों को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का अनुभव मिलेगा।
जरूरी तारीखें (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 26 दिसंबर 2025 (सुबह 10:00 बजे)
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2026 (शाम 05:00 बजे)
पदों की जानकारी
कुल 125 प्रशिक्षण स्लॉट (govt jobs 2025) को विभिन्न सहायक कंपनियों में विभाजित किया गया है:
| कंपनी का नाम (Company Name) | मुख्यालय/राज्य (Location) | पदों की संख्या (Posts) |
| कोल इंडिया लिमिटेड (CIL HQ) | कोलकाता, पश्चिम बंगाल | 07 |
| भारत कोकिंग कोल लि. (BCCL) | धनबाद, झारखंड | 12 |
| सेंट्रल कोलफील्ड्स लि. (CCL) | राँची, झारखंड | 15 |
| नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लि. (NCL) | सिंगरौली, मध्य प्रदेश | 20 |
| साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (SECL) | बिलासपुर, छत्तीसगढ़ | 20 |
| महानदी कोलफील्ड्स लि. (MCL) | संबलपुर, ओडिशा | 20 |
नोट: उम्मीदवारों को आवेदन करते समय इन 9 सहायक कंपनियों में से अपनी पसंद का वरीयता क्रम (Recruitment in Coal India) चुनना होगा।
ये भी पढ़ें...झारखंड होम गार्ड भर्ती: 7वीं पसा के लिए 446 पदों पर मौका
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
1. शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
उम्मीदवार ने ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) से CA इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
अथवा, उम्मीदवार ने ICMAI (Institute of Cost Accountants of India) से CMA इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
जिन उम्मीदवारों ने पहले ही किसी अन्य PSU में एक साल या उससे अधिक का प्रशिक्षण लिया है, वे पात्र नहीं हैं।
2. आयु सीमा (Age Limit)
आयु की गणना विज्ञापन प्रकाशित होने वाले महीने की पहली तारीख के आधार पर की जाएगी।
सामान्य/EWS (General/EWS): अधिकतम 28 साल
OBC (NCL): अधिकतम 31 साल
SC/ST: अधिकतम 33 साल
PwD (दिव्यांग): श्रेणी के अनुसार 10 से 15 साल की अतिरिक्त छूट।
ये भी पढ़ें...Gujarat University Bharti में 129 पदों पर नौकरी, करें अप्लाई
चयन प्रक्रिया और स्टाइपेंड
स्टाइपेंड (Stipend): चयनित प्रशिक्षुओं को 22 हजार प्रति माह का भुगतान किया जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि कुल 15 महीने की होगी।
चयन का आधार (Selection Method)
मेरिट लिस्ट (Merit List): चयन पूरी तरह से CA/CMA इंटरमीडिएट परीक्षा (दोनों समूहों के कुल योग) में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर आधारित होगा।
टाई की स्थिति (Tie-Break): यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान हैं, तो अधिक आयु वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी। यदि जन्म तिथि भी समान है, तो कक्षा 10वीं के अंकों पर विचार किया जाएगा।
वरीयता: भूमि मालिकों (Land Owners) और कर्मचारियों के बच्चों (Wards of Employees) को नियमानुसार प्राथमिकता दी जाएगी।
ये भी पढ़ें...UKPSC Vacancy 2026: 808 लेक्चरर पदों पर भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
योग्य उम्मीदवार कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाकर नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
वेबसाइट पर जाएं: 'Career with CIL' सेक्शन में जाएं।
पंजीकरण: अपना विवरण भरकर ऑनलाइन पंजीकरण करें।
दस्तावेज़ अपलोड करें: फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, CA/CMA इंटरमीडिएट मार्कशीट और श्रेणी प्रमाण पत्र (Single PDF में) अपलोड करें।
वरीयता चुनें: CIL की 9 सहायक कंपनियों के लिए अपनी प्राथमिकता चुनें।
प्रिंट आउट: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें।
ये भी पढ़ें...IOCL Vacancy 2026 में सैकड़ों पदों पर भर्ती, करें ऑनलाइन आवेदन
Official Notification PDF: Click here
Official Website: Click here
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us