सरकारी शिक्षक बनने का मौका, Delhi Navy Children School में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

दिल्ली नेवी चिल्ड्रन स्कूल ने PGT/TGT शिक्षक, स्कूल क्लर्क/ऑफिस असिस्टेंट, ATL इन-चार्ज और IT असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आयु सीमा 21 से 50 वर्ष है। आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर 06 नवंबर 2025 तक आवेदन करें।

author-image
Manya Jain
New Update
Delhi Navy Children School Recruitment 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दिल्ली नेवी चिल्ड्रन स्कूल ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत PGT/TGT शिक्षक, स्कूल क्लर्क/ऑफिस असिस्टेंट, ATL इन-चार्ज और IT असिस्टेंट के पद (govt jobs 2025) भरे जाएंगे।

इच्छुक उम्मीदवार 21 से 50 साल की आयु के बीच आवेदन कर सकते हैं। योग्यतानुसार चयन किया जाएगा। आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करके आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Latest Sarkari Naukri) के साथ 06 नवंबर 2025 तक स्कूल में जमा करना होगा।

shikshak bharti आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए मुक्त है।

Job Description

दिल्ली नेवी चिल्ड्रन स्कूल में निकली भर्ती

भर्ती आर्गेनाइजेशन दिल्ली नेवी चिल्ड्रन स्कूल
पद का नाम

PGT Teacher, TGT Teacher, School Clerk/Office Assistant, ATL In-Charge, IT Assistant

कुल पद
 विभिन्न पद
आवेदन की शुरूआत अभी जारी
आवेदन की आखिरी तारीख
06 नवंबर 2025
सैलरी7,000 - 9,000 रुपए प्रतिमाह
आधिकारिक वेबसाइट
https://ncsdelhi.nesnavy.in/

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

आयु सीमा:21 साल से 50 साल

शिक्षक पद (PGT/TGT) – संबंधित विषय में बैचलर/मास्टर्स डिग्री के साथ न्यूनतम 55% अंक; TGT के लिए 12वीं में Math होना चाहिए।

सहायक पद (School Clerk/Office Assistant/ATL In-Charge) – संबंधित क्षेत्र में बैचलर डिग्री; अनुभव 3-5 साल; टाइपिंग स्पीड 40 WPM (Clerk/Assistant के लिए)।

IT पद (IT Assistant) – IT Diploma या 10+2 ITI/Certificate Course; हार्डवेयर मेंटेनेंस या IT संबंधित ज्ञान जरूरी।

रजिस्ट्रेशन फीस

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस
कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी
कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

सिलेक्शन प्रोसेस

 योग्यता और अनुभव के आधार पर चयन।

एप्लीकेशन प्रोसेस

  • आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें।

  • हाथ से फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करें।

  • स्कूल के बैंक अकाउंट में ₹100 आवेदन शुल्क ट्रांसफर करें।

  • फॉर्म की हार्ड कॉपी स्कूल रिसेप्शन में पोस्ट के माध्यम से 06 नवंबर तक भेजें।

  • ईमेल के जरिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

जरूरी लिंक्स

नोटिफिकेशन पीडीएफ
Notification pdf 
ऑनलाइन फॉर्म
 
 ऑफिसियल वेबसाइट  
https://ncsdelhi.nesnavy.in/  

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी पुलिस भर्ती 2025: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, फॉर्म भरते टाइम इन बातों का रखें ध्यान

एमपी पुलिस भर्ती में ऐसे करें GK सेक्शन की तैयारी, इन स्कोरिंग चैप्टर्स पर करें मेन फोकस

Bank Job: पंजाब एंड सिंध बैंक में 190 पदों पर भर्ती, क्रेडिट और एग्रीकल्चर मैनेजर बनने का मौका, जल्दी करिए अप्लाई

7वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, जानें कैसे होगी भर्ती और फिजिकल टेस्ट?

सरकारी नौकरी sarkari naukri JOBS 2025 govt jobs 2025 Latest Sarkari Naukri shikshak bharti
Advertisment