सरकारी नौकरी: EMRS में TGT, PGT के 7267 पदों पर वैकेंसी, आखिरी मौका जल्दी करें अप्लाई

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों (EMRS) में 7267 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों (TGT, PGT, प्रिंसिपल, हॉस्टल वार्डन, स्टाफ नर्स, JSA आदि) पर भर्ती के लिए आज 28 अक्टूबर को ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट है। जल्दी अप्लाई करें।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
EMRS
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अगर आप सरकारी स्कूल में टीचर (TGT/PGT) या नॉन-टीचिंग स्टाफ बनना चाहते हैं, तो यह आपके लिए गोल्डन चांस है। एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों (EMRS) में कुल 7267 पदों पर जबरदस्त भर्ती निकली है। सबसे बड़ी बात, इस भर्ती में ऑनलाइन अप्लाई करने की 28 अक्टूबर 2025 यानी आज लास्ट डेट है। इसलिए, जिन भी योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वे बिना देर किए तुरंत emrs.tribal.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें।

कौन-कौन से पदों पर है भर्ती?

यह भर्ती टीचिंग (शिक्षण) और नॉन-टीचिंग (गैर-शिक्षण) दोनों तरह के पदों के लिए है। कुल 7267 पदों में शामिल हैं:

  • टीजीटी (TGT): 3962 पद

  • पीजीटी (PGT): 1460 पद

  • प्रिंसिपल: 225 पद

  • हॉस्टल वार्डन: 635 पद

  • महिला स्टाफ नर्स: 550 पद

  • अकाउंटेंट: 61 पद

  • जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA): 228 पद

  • लैब अटेंडेंट: 146 पद

पद के हिसाब से योग्यता और वैकेंसी क्या है?

पद का नामवैकेंसी (कुल पद)जरूरी योग्यता
प्रिंसिपल225पोस्ट ग्रेजुएशन + B.Ed + 8-12 साल का एक्सपीरियंस
पीजीटी1460संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन + B.Ed
टीजीटी3962संबंधित विषय में ग्रेजुएशन + B.Ed + CTET पास
हॉस्टल वार्डन635किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
महिला स्टाफ नर्स550B.Sc. नर्सिंग
लेखाकार61कॉमर्स/अकाउंट्स में ग्रेजुएशन
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA)22812वीं पास + टाइपिंग (हिंदी: 30 WPM या इंग्लिश: 35 WPM)
लैब अटेंडेंट146साइंस साइड से 12वीं पास या 10वीं पास + लैब टेक्नीक में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा

स्पेशल नोट: कंप्यूटर साइंस टीचर के लिए B.Ed जरूरी नहीं है, लेकिन आगे चलकर PGT पद पर प्रमोशन के लिए B.Ed जरूरी होगा।

सब्जेक्ट-वाइज वैकेंसी डिटेल क्या है?

  • पीजीटी (PGT - कुल 1460 पद): अंग्रेजी (112), हिंदी (81), मैथ (134), केमिस्ट्री (169), फिजिक्स (198), बायोलॉजी (99), हिस्ट्री (140), जियोग्राफी (98), कमर्शियल (120), इकोनॉमिक्स(155), कंप्यूटर साइंस (154)।

  • टीजीटी (TGT - कुल 2550 पद): हिंदी (424), अंग्रेजी (395), मैथ (381), सोशल स्टडीज (392), साइंस (408), कंप्यूटर साइंस (550)।

  • टीजीटी रीजनल भाषा (कुल 223 पद): असमिया, बोडो, बंगाली, गारो, गुजराती, कन्नड़, खासी, मलयालम, मणिपुरी, मिजो, उड़िया, संथाली, तेलुगु, उर्दू।

  • टीजीटी विविध विषय (कुल 1189 पद): म्यूजिक (314), आर्ट (279), पीईटी (पुरुष - 173), पीईटी (महिला - 299), लाइब्रेरियन (124)।

EMRS में आवेदन फीस कितनी है?

फीस अलग-अलग पदों के लिए अलग है, और SC, ST, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस में भारी छूट दी गई है:

पद का नाममहिलाएं, SC, ST, दिव्यांगअन्य सभी उम्मीदवार
प्रिंसिपल₹500₹2500
पीजीटी व टीजीटी₹500₹2000
नॉन-टीचिंग स्टाफ₹500₹1500

EMRS में कैसे होगा सिलेक्शन? 

NESTS (नेशनल एजुकेशन सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स) इस परीक्षा को करवा रहा है। सिलेक्शन प्रोसेस में कई चरण हैं:

  • लिखित परीक्षा (Tier I और Tier II): सभी को दो लेवल की लिखित परीक्षा देनी होगी।

  • स्किल टेस्ट: पद के अनुसार यह टेस्ट होगा (जैसे JSA के लिए टाइपिंग टेस्ट)।

  • इंटरव्यू: कुछ पदों के लिए।

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 

अगर आपकी मार्कशीट में CGPA है, तो आपको बोर्ड के फॉर्मूले से उसे प्रतिशत (Percentage) में बदलकर फॉर्म में डालना होगा। एग्जाम सिटी आपको सिस्टम से अलॉट की जाएगी, इसके लिए फॉर्म में कोई विकल्प नहीं दिया गया है।

परीक्षा की तारीखें (Exam Dates)

EMRS के इन 7267 पदों के लिए Tier-I परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2025, 14 दिसंबर 2025 और 21 दिसंबर 2025 को होगा। ऑनलाइन आवेदन जमा होने के बाद, जल्द ही पोस्ट और शिफ्ट के हिसाब से पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

तो देर किस बात की? आज govt jobs 2025 का आखिरी मौका है, अभी emrs.tribal.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भरें और सरकारी नौकरी(government job) पाने की तरफ अपना कदम बढ़ाएं।

ये खबरें भी पढ़ें...

AIBE 20 Registration 2025: ऑल इंडिया बार एग्जाम में फॉर्म भरने की लास्ट डेट, तुरंत करें अप्लाई

MPSC Group-C Exam 2025 में आवेदन की आज है लास्ट डेट, सरकारी नौकरी का मौका हाथ से न जानें दें

10वीं के बाद पढ़ाई का खर्च उठाएगी Post Matric Scholarship, ऐसे करें अप्लाई

बोर्ड एग्जाम टॉपर कैसे बनें! यहां जानें 10 आसान स्टडी टिप्स जो आपको बनाएंगे क्लास का टॉपर

govt jobs 2025 JOBS 2025 government job सरकारी स्कूल सरकारी नौकरी CGPA एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल EMRS
Advertisment