KVS NVS Bharti 2025: केंद्रीय और नवोदय विद्यालय में बंपर भर्ती, कल से शुरू होगें आवेदन

केंद्रीय विद्यालय (KVS) और नवोदय विद्यालय (NVS) की भर्ती का संयुक्त नोटिफिकेशन जारी हो गया है। 14 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 10 हजार पद भरे जा सकते हैं।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
teacher
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सरकारी नौकरी: केंद्रीय विद्यालय भर्ती का इंतजार अब खत्म हो चुका है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस भर्ती का संयुक्त नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती केंद्रीय विद्यालयों (KVS) और नवोदय विद्यालय (NVS) के लिए है। इस बार CBSE दोनों संस्थानों की भर्ती आयोजित करेगा।

आवेदन की जरूरी डेट्स

शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार बंपर KVS Recruitment और NVS Recruitment के लिए आवेदन कल से शुरू होंगे।

आवेदन की शुरुआत: 14 नवंबर 2025

आवेदन की लास्ट डेट: 4 दिसंबर 2025

इच्छुक उम्मीदवार CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। KVS और NVS की वेबसाइट पर भी नोटिफिकेशन उपलब्ध रहेगा।

कितने पद हो सकते हैं?

रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 10 हजार वैकेंसी हो सकती हैं।

लगभग 7500 पद शिक्षकों के लिए हो सकते हैं।

लगभग 1700 पद नॉन-टीचिंग के लिए हो सकते हैं।

KVS में संभावित वैकेंसी का ब्योरा 

पद का नामसंभावित खाली पद
स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT)7444
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT)1712
प्राथमिक शिक्षक (PRT)1891
PRT संगीत75
कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA)649
वरिष्ठ सचिवालय सहायक (SSA)501
सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO)165
प्रधानाध्यापक322

आयु सीमा क्या हो सकती है?

शिक्षण पदों के लिए संभावित ज्यादा से ज्यादा एज लिमिट यह हो सकती है।

प्राथमिक शिक्षक (PRT): 30 साल

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT): 35 साल

स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT): 40 साल 

आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी। SC व ST को 5 साल और OBC को 3 साल की छूट मिल सकती है।

चयन प्रक्रिया में बदलाव हो सकता है?

बताया जा रहा है कि शिक्षक भर्ती अब तीन चरणों में हो सकती है। पर इसकी पुष्टि विस्तृत नोटिफिकेशन आने के बाद ही होगी।

  • पहले लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होता था।

  • अब नई भर्ती में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार हो सकता है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद ही यह लागू होगा। इससे पहले 2022 में भी परीक्षा पैटर्न बदला गया था। तब पहली बार कंप्यूटर आधारित परीक्षा शुरू हुई थी।

प्राइमरी टीचर (PRT) के लिए योग्यता

PRT के लिए कुछ जरूरी योग्यताएं मांगी जा सकती हैं।

  • कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास।

  • साथ ही, दो साल का एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा।

  • फिर चार साल BElEd कोर्स किया हो।

  • फिर एजुकेशन में दो साल डिप्लोमा (स्पेशल एजुकेशन) हो।

  • सभी अभ्यर्थियों का CTET पेपर-1 पास होना जरूरी है।

  • उसे हिंदी और इंग्लिश माध्यम में पढ़ाना आना चाहिए।

टीजीटी (TGT) के लिए योग्यता

  • ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

  • बीएड (B.Ed.) किया हो।

  • CTET पास होना जरूरी है।

इच्छुक उम्मीदवार पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें। 

ये खबरें भी पढ़ें...

Banking Sector में करियर बनाने के लिए फॉलो करें यह रास्ता, आपकी किस्मत चमक उठेगी

WCL में अपरेंटिस पदों पर भर्ती ITI डिप्लोमा वालों के लिए शानदार मौका, ऐसें करें आवेदन

PDCC Bank में सरकारी नौकरी: पुणे डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन

UPSC इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा डेट सीट जारी, जानें कब से है एग्जाम

केंद्रीय विद्यालयों सरकारी नौकरी cbse नवोदय विद्यालय NVS Recruitment KVS KVS Recruitment
Advertisment