रेलवे में सरकारी नौकरी: RRB Group D में ऐसा रहेगा एग्जाम पैटर्न, यहां जानें पूरी प्रोसेस

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप-D (लेवल-1) पदों के चयन में लिखित परीक्षा, PET और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होंगे। इसके बाद उम्मीदवारों का मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा। लिखित परीक्षा 90 मिनट की होगी, जिसमें 1/3rd नेगेटिव मार्किंग होगी।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
RAILWAY
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Organisationरेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB)
Sectorसरकारी
Total Vacancies
Job TypeFull time
Job Locationहरियाणा
Pay Scale / Salary₹18,000/- (लेवल-1)
Eligibility Criteria

आयु सीमा: 18 से 36 साल। (आयु की गणना 01.01.2025 के अनुसार होगी, सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी)

Educational Qualification

उम्मीदवार के पास 10वीं पास की डिग्री या आईटीआई (ITI) की योग्यता होना जरूरी है।

Application LinkApply Here
Selection Process
  • लिखित परीक्षा (Written Exam): (समय: 90 मिनट, नेगेटिव मार्किंग: 1/3rd)

  • फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)

  • डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन (Document Verification)

  • मेडिकल एग्जामिनेशन (Medical Examination)

लिखित परीक्षा का पैटर्न:

विषयप्रश्नअंक
गणित (Maths)2525
रीजनिंग (Reasoning)3030
विज्ञान (Science)2525
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स (GK and CA)2020
कुल100100

 

Application Process
  • उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को 23 जनवरी 2025 से 01 मार्च 2025 के बीच भरें।

  • फॉर्म भरने के बाद 03 मार्च 2025 तक फीस जमा करें।

  • फॉर्म करेक्शन विंडो 04 मार्च से 13 मार्च 2025 तक खुली रहेगी।

2025 में सरकारी नौकरी के लिए नए मौके आ रहे हैं। The Sootr लाया है latest Sarkari Naukri updates, जिसमें सेंट्रल गवर्नमेंट, स्टेट गवर्नमेंट, और पब्लिक सेक्टर की बड़ी जॉब ओपनिंग्स शामिल हैं। चाहे आपका इंटरेस्ट बैंकिंग, रेलवे (RRB Group D), एसएससी, डिफेंस, या सिविल सर्विस में हो, यहां आपको हर तरह की govt jobs 2025 के लेटेस्ट नोटिफिकेशन्स मिलेंगे। Sarkari Naukri की तैयारी शुरू करें और The Sootr के साथ सबसे तेज और सही जॉब अलर्ट्स पाएं।

ये खबरें भी पढ़ें....

Banking Sector में करियर बनाने के लिए फॉलो करें यह रास्ता, आपकी किस्मत चमक उठेगी

WCL में अपरेंटिस पदों पर भर्ती ITI डिप्लोमा वालों के लिए शानदार मौका, ऐसें करें आवेदन

PDCC Bank में सरकारी नौकरी: पुणे डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन

UPSC इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा डेट सीट जारी, जानें कब से है एग्जाम

सरकारी नौकरी रेलवे sarkari naukri govt jobs RRB Latest Sarkari Naukri RRB Group D
Advertisment