TISS Vacancy 2025: टाटा इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती, जल्दी करें आवेदन, लास्ट डेट कल

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के दो पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की लास्ट डेट 16 नवंबर 2025 है। सैलरी 57 हजार 700 से 1 लाख 82 हजार 400 हर महीने होगी।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
PROFESSOR
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Organisationटाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस
Sector प्राइवेट
Total Vacancies
Job TypeFull time
Job Locationमुंबई
Pay Scale / Salary₹57 हजार 700 रुपए से 1 लाख 82 हजार 400 रुपए हर महीने
Eligibility Criteria

नोटिफिकेशन चेक करें।

Educational Qualification

पोजीशन 1 के लिए योग्यता

मास्टर्स डिग्री: उम्मीदवार के पास बिजनेस (Business) में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। या संबंधित क्षेत्र की कोई डिग्री होनी चाहिए।

कम से कम नंबर: इसमें कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

पीएचडी: मैनेजमेंट में पीएचडी (Ph.D.) होनी जरूरी है।

पोजीशन 2 के लिए योग्यता

मास्टर्स डिग्री: ऑपरेशन रिसर्च, मास्टर्स स्टैटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स या डेमोग्राफी में मास्टर की डिग्री जरूरी है।

कम से कम नंबर: इसके लिए भी 55 प्रतिशत अंक चाहिए।

NET: इस पद के लिए NET (National Eligibility Test) की जरूरत नहीं है।

Application PeriodLast Date: 16-11-2025
Application LinkApply Here
Selection Process

 

  • डॉक्यूमेंट और डिस्क्रिप्शन: आवेदन के दौरान सभी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, अनुभव, लेटेस्ट फोटो और सिग्नेचर जैसे जरूरी डॉक्युमेंट्स और डिटेल्स सही-सही होनी चाहिए।

  • स्क्रीनिंग: इंस्टीट्यूट आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग करेगा।

  • यह जांचा जाएगा कि उम्मीदवार विज्ञापन में दी गई न्यूनतम योग्यता (जैसे 55% अंकों के साथ मास्टर्स, पीएचडी या अन्य निर्धारित डिग्री) को पूरा करते हैं या नहीं।

  • लास्ट सिलेक्शन: योग्य उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता (Academic Qualification) और कार्य अनुभव (Work Experience) के आधार पर किया जाएगा।

Application Process
  • वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट tiss.ac.in पर जाएं।

  • सही ऑप्शन चुनें: होमपेज पर एकेडमिक पोजीशन पर जाएं। यहां परमानेंट और कॉन्ट्रैक्चुअल में से कॉन्ट्रैक्चुअल को चुनें।

  • लिंक पर क्लिक करें: इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक कर दें।

  • रजिस्ट्रेशन करें: अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।

  • लॉगिन और फॉर्म: लॉगिन के बाद आवेदन फॉर्म आपके सामने आ जाएगा।

  • जानकारी भरें: आवेदन पत्र में सभी मांगी जा रही डिटेल्स को ध्यान से भर दें।

  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें: लेटेस्ट तस्वीर और सिग्नेचर जैसे डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दें। इनका आकार सही होना चाहिए।

  • शुल्क और सबमिट: आवेदन शुल्क चुकाएं और फिर फॉर्म को सबमिट करें।

  • प्रिंट आउट: कंफर्मेशन होने पर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए चयन की प्रक्रिया अपने आवेदन प्रक्रिया में बताई है। यह एक सीधी भर्ती प्रक्रिया है जो योग्यता पर आधारित होती है। Tata Institute of Mumbai में शामिल होने के लिए जल्दी करें, कल आवेदन की लास्ट डेट है। 

2025 में  सरकारी नौकरी के लिए नए मौके आ रहे हैं। The Sootr लाया है latest Sarkari Naukri updates, जिसमें सेंट्रल गवर्नमेंट, स्टेट गवर्नमेंट, और पब्लिक सेक्टर की बड़ी जॉब ओपनिंग्स शामिल हैं। चाहे आपका इंटरेस्ट बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, डिफेंस, assistant professor bharti,TISS Recruitment या सिविल सर्विस में हो, यहां आपको हर तरह की govt jobs 2025 के लेटेस्ट नोटिफिकेशन्स मिलेंगे। Sarkari Naukri की तैयारी शुरू करें और The Sootr के साथ सबसे तेज़ और सही जॉब अलर्ट्स पाएं।

ये खबरें भी पढ़ें...

रेलवे में सरकारी नौकरी: RRB Group D में ऐसा रहेगा एग्जाम पैटर्न, यहां जानें पूरी प्रोसेस

Banking Sector में करियर बनाने के लिए फॉलो करें यह रास्ता, आपकी किस्मत चमक उठेगी

UPSC इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा डेट सीट जारी, जानें कब से है एग्जाम

PDCC Bank में सरकारी नौकरी: पुणे डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन

Assistant Professor Jobs Tata Institute of Mumbai assistant professor bharti TISS JOBS 2025 TISS Recruitment
Advertisment