आस्था के महाकुंभ का हुआ भव्य शुभारंभ, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

प्रयागराज महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा पर 1 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे और 45 दिन के कल्पवास की शुरुआत भी आज से हो गई है। पढ़ें पूरी खबर इस लेख में....

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
mahakumbh 1st day

mahakumbh 1st day

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रयागराग महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है और आज पौष पूर्णिमा पर पहला स्नान है। इस अवसर पर करीब 1 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने पहुंचे हैं। संगम नोज पर हर घंटे 2 लाख से अधिक लोग स्नान कर रहे हैं। श्रद्धालु 45 दिन के कल्पवास की शुरुआत भी आज से करेंगे।

महाकुंभ: 13 साल की बच्ची का संन्यास वापस, महंत को किया निष्कासित

स्नान घाट और यातायात व्यवस्था 

संगम नोज सहित लगभग 12 किलोमीटर के क्षेत्र में विशेष स्नान घाट बनाए गए हैं। संगम में प्रवेश के सभी रास्तों पर भक्तों की भारी भीड़ है। इस बार Mahakumbh में वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है, जिसके कारण श्रद्धालुओं को 10-12 किलोमीटर पैदल चलकर संगम तक पहुंचना पड़ रहा है।

महाकुंभ:श्रद्धालुओं का सामान खोने के बाद ये इंश्योरेंस प्लान करेगा मदद

सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की तत्परता

Mahakumbh के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। 60 हजार जवान सुरक्षा और व्यवस्था संभालने में तैनात हैं। पुलिस कर्मी स्पीकर के जरिए लाखों की संख्या में आई भीड़ को व्यवस्थित कर रहे हैं। इसके अलावा, विभिन्न स्थानों पर कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

भीष्म पितामह ने Makar Sankranti के दिन ही क्यों त्यागे थे प्राण! जानें

विदेशी भक्तों का आगमन और अनुभव 

भीषण ठंड के बावजूद विदेशी श्रद्धालु भी संगम में डुबकी लगा रहे हैं। ब्राजील के श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने बताया कि वह योग का अभ्यास करते हैं और मोक्ष की तलाश में भारत आए हैं। उन्होंने कहा, "भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है, जय श्रीराम।"

52 साल पुरानी कार के साथ महाकुंभ पहुंचे बाबा, कार को मां मानते हैं

लॉरेन पॉवेल जॉब्स का महाकुंभ में आगमन

एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी महाकुंभ में पहुंच चुकी हैं। उन्होंने निरंजनी अखाड़े में अनुष्ठान किया और वे कल्पवास भी करेंगी।

खगोलीय संयोग और महाकुंभ की विशेषता

महाकुंभ इस बार 144 साल में होने वाले दुर्लभ खगोलीय संयोग के तहत हो रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पवित्र अवसर पर पौष पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। महाकुंभ के आयोजन को लेकर गूगल ने भी एक खास फीचर शुरू किया है, जिसमें महाकुंभ के बारे में सर्च करने पर वर्चुअल फूलों की बारिश होती है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

National News योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश न्यूज latest news गूगल प्रयागराज महाकुंभ 2025 कुंभ 2025