/sootr/media/media_files/pEpmcuybdWHeGIagnCZE.jpg)
बस्सी विधानसभा में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल।
BHOPAL. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। ऐसे में नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे हो रहे हैं। इसको लेकर कार्यकर्ता के सामने सबसे बड़ी चुनैती हो रही है सभा में भीड़ जुटाना। इसके लिए कार्यकर्ता एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। क्योंकि भीड़ कम होने से राजनेताओं का पारा हाई हो जा रहा है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में बस्सी विधानसभा में देखने को मिला है। जहां पर एक सभा में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ( Kirodilal Meena ) भड़क गए और स्टेज से चले गए। आखिर क्यों भड़के मंत्री और क्या था पूरा मामला।
ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश के 18 मेडिकल कॉलेजों में बनाए गए नए डीन , देखिए नाम
ये खबर भी पढ़िए...चौथे प्रयास में IAS बनने में सफल रहीं छाया , IAS अफसर की हैं बेटी
जाने क्यों भड़के मंत्री किरोड़ीलाल
बस्सी विधानसभा क्षेत्र के खोरी गांव में चुनावी सभा को सम्बोधित करने आए राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा जनसभा में भीड़ कम देखकर भड़क गए। मंच से कार्यकर्ताओं और प्रभारियों पर गुस्सा निकालते हुए बोले, 'शरम आनी चाहिए सबको, मेरे को शरम आ रही है, ऐसी सभा करने से' और लोगों से कहा, 'नहीं दे रहा भाषण, जाओ अपने-अपने घर' कहते हुए मंच से नीचे उतर कर चले गए।
राजस्थान के गांव-गांव में यही हाल है... मैं बार-बार कह रहा हूं, जनता भाजपा की सच्चाई जान चुकी है।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 15, 2024
झूठ, झांसे और जुमले भाजपा नेता दे... और शर्म जनता करे !! वाह किरोड़ी जी, आप भी गज़ब करते हो! pic.twitter.com/Mb8zFSqzC4
किरोड़ीलाल का मंच छोड़ने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो कई दिन पुराना है।