एमपी में देर रात 18 IAS और 8 SAS के तबादले, 20 अफसरों को बनाया जिला पंचायत CEO

मध्यप्रदेश सरकार ने देर रात 18 आईएएस, 8 एसएएस अफसरों के तबादलों की घोषणा की। इनमें 20 अफसरों को विभिन्न जिलों में जिला पंचायत CEO नियुक्त किया गया है। जानें कौन से अफसर कहां नियुक्त हुए।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
madhya-pradesh-18-ias-officers-transfer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शनिवार देर रात, मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) की राज्य सरकार ने 18 आईएएस (IAS) और 8 एसएएस (SAS) अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए। इस फेरबदल में विशेष रूप से 20 अधिकारियों को विभिन्न जिलों में जिला पंचायत CEO (Chief Executive Officer) के रूप में पदस्थ किया गया है।

अहम प्रशासनिक बदलाव

इस फैसले के तहत, संयुक्त आयुक्त भू-अभिलेख ग्वालियर की आईएएस निधि सिंह (Nidhi Singh) को अपर श्रमायुक्त इंदौर पदस्थ किया गया। वहीं, उप सचिव संस्कृति रहे आईएएस जगदीश कुमार गोमे (Jagdish Kumar Gome) को सीईओ जिला पंचायत सिंगरौली बनाया गया। खास बात यह है कि 20 आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में पंचायतों के CEO के रूप में नियुक्त किया गया है।

IAS अफसरों के तबादले

इस बार के तबादलों में सिर्फ प्रमुख अधिकारियों के नाम ही शामिल नहीं हैं, बल्कि विभिन्न विभागों के कार्यों में भी बदलाव लाने की कोशिश की गई है। कुछ अफसरों को विशेष विभागों में नियुक्त किया गया है, जो राज्य की समग्र प्रशासनिक स्थिति में सुधार करने में मदद करेंगे। 

देखें लिस्ट...

ये खबरें भी पढ़ें...

अब आलीराजपुर के नाम से जाना जाएगा MP का यह जिला, मिली नई पहचान

MP News: इंदौर के बिल्डर अखिलेश कोठारी के घर, दफ्तर पर GST का छापा, प्रशासन भी दे चुका था पहले नोटिस

एमपी में आईएएस के तबादले : विशेष गढ़पाले ऊर्जा विभाग में उपसचिव, वंदना वैद्य बनीं वित्त निगम की एमडी

एमपी में देर रात प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के तबादले, भेजे गए इंदौर और रतलाम

मध्यप्रदेश MP News आईएएस जगदीश कुमार गोमे आईएएस निधि सिंह आईएएस के तबादले एमपी में आईएएस के तबादले
Advertisment