कई पूर्व मुख्यमंत्री और युवा नेता दे चुके हैं राहुल गांधी को झटका

दिग्गजों के पार्टी छोड़ने का सिलसिला राष्ट्रीय स्तर पर पीएम नरेंद्र मोदी के उदय के साथ ही शुरू हो चुका था। राहुल गांधी के कमान संभालने के बाद से यह बादस्तूर जारी है। आइए, हम आपको बताते हैं कि हाल के सालों में किन-किन दिग्गजों ने कांग्रेस को अलविदा कहा....

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
राहुल गांधी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में जाने की खबरों से राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। अभी चर्चा सिर्फ कमलनाथ के नाम की हो रही है, लेकिन यदि बीते कुछ समय की राजनीतिक गतिविधियों पर नजर डाली जाए तो कमलनाथ जैसे चौंकाने वाले कई नाम हैं। इन बड़े बड़े नामों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समय पार्टी छोड़ी है। इनमें पूर्व सांसद और मंत्रियों के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री तक शामिल हैं। आइए, आपको बताते हैं कि वो कौन कौन से बड़े नाम हैं, जिन्होंने कांग्रेस के साथ ही राजनीतिक जानकारों को चौंकाया।

सांसद नकुलनाथ ने सोशल मीडिया से प्रोफाइल से हटाया कांग्रेस का नाम

इन पूर्व सीएम ने छोड़ा साथ

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/kamal-nath-will-join-bjp-3830199

कांग्रेस के कई पूर्व सीएम जैसे कि कैप्टन अमरिंदर सिंह, गुलाम नबी आजाद, एन. बिरेन सिंह, नारायण राणे, एसएम कृष्णा, शंकर सिंह वाघेला, पेमा खांडू और अशोक चव्हाण बड़े नाम हैं, जिन्होंने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है।

कमलनाथ ऐसे बने इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे,जानें कितनी बड़ी ली थी रिस्क

युवा तुर्कों का भी मोह भंग

कानपुर के कमलनाथ ने कैसे जमाईं MP के छिंदवाड़ा में जड़ें

ऐसा नहीं है कि कांग्रेस का साथ केवल उम्र के लिहाज से वरिष्ठ नेता ही छोड़ रहे हैं। कांग्रेस से मोह भंग होने के मामले में युवा तुर्क यानी की युवा नेता भी शामिल हैं। जिन बड़े युवा नेताओं ने हाल के सालों में कांग्रेस का साथ छोड़ा है, उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, मिलिंद देवड़ा,  जितिन प्रसाद, अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल, सुष्मिता देव, प्रियंका चतुर्वेदी, आरपीएन सिंह, अशोक तंवर जैसे नेता शामिल हैं। राहुल गांधी को झटका | KamalNath | shock to Rahul Gandhi | Rahul Gandhi

कमलनाथ kamalnath shock to Rahul Gandhi राहुल गांधी राहुल गांधी को झटका Rahul Gandhi