कमलनाथ के दूसरे बेटे बकुलनाथ क्या करते हैं, कहां रहते हैं, जानिए

कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच उनके छोटे बेटे बकुलनाथ के बारे में आइए आपको बताते हैं कि वो क्या करते हैं और कहां रहते हैं...

author-image
Marut raj
New Update
बकुलनाथ
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 

भोपाल. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में जाने की खबरों से राजनीतिक गलियारों में खलबली मची है। खबरों के बाजार से सोशल मीडिया तक में कमलनाथ का परिवार सुर्खियां बटोर रहा है। कमलनाथ के बड़े बेटे  नकुलनाथ के बारे में सभी को पता है। नकुलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं और कमलनाथ की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। कमलनाथ के छोटे बेटे बकुलनाथ राजनीतिक रूप से सक्रिए नहीं हैं और वह कम ही राजनीतिक कार्यक्रमों में दिखाई देते हैं। यहां तक कि पिता कमलनाथ और भाई नकुलनाथ के चुनाव प्रचार में भी वह दिखाई नहीं दिए।

कानपुर के कमलनाथ ने कैसे जमाईं MP के छिंदवाड़ा में जड़ें

संभालते हैं व्यापार 

कई पूर्व मुख्यमंत्री और युवा नेता दे चुके हैं राहुल गांधी को झटका

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नकुलनाथ पिता की राजनीतिक विरासत संभाल रहे हैं तो छोटे बेटे बकुलनाथ उनकी व्यापारिक विरासत को देखने का काम कर रहे हैं। बताया जाता है कि बकुलनाथ ज्यादातर समय अपनी मां अलका नाथ के साथ दुबई में रहते हैं। बकुलनाथ दुबई से ही कारोबार को संभालते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी यानी आईएमटी, दुबई की वेबसाइट अनुसार बकुलनाथ संस्थान के बोर्ड में शामिल हैं। आईएमटी के भारतीय वेबसाइट के अनुसार वह यहां के संस्थान के भी बोर्ड में शामिल हैं। हालांकि, सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर बकुलनाथ के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। बकुलनाथ लोप्रोफाइल रहते हैं।

कमलनाथ ऐसे बने इंदिरा गांधी के तीसरे बेटे,जानें कितनी बड़ी ली थी रिस्क

पिता के बीजेपी में जाने की अटकलें

पूर्व मंत्री बोले- कमलनाथ के सम्मान चोट हुई होगी तभी कठोर फैसला ले रहे

 कांग्रेस सांसद नकुलनाथ बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं, लेकिन हम इससे आगे की खबर आपको बता रहे हैं। ये आज की सबसे बड़ी खबर है जो द सूत्र डंके की चोट पर आपको बता रहा है। बीजेपी में अकेले नकुलनाथ ही शामिल नहीं होंगे बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री और उनके पिता कमलनाथ भी अब बीजेपी का झंडा उठाएंगे। केंद्रीय नेतृत्व यानी नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से इस संबंध पूरी बात हो चुकी है। कमलनाथ और नकुल दोनों दिल्ली में पीएम मोदी के सामने बीजेपी की सदस्यता लेंगे। यह तारीख कल भी हो सकती है क्योंकि कल बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन मौके पर पीएम मोदी का भाषण होगा और उसके बाद कमलनाथ और नकुल को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई जा सकती है। या हो सकता है कि यह तारीख कल के बाद की हो क्योंकि बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन पार्टी को समर्पित होता है और मोदी इसके समापन पर लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देने वाले हैं। इसलिए इस दिन कमलनाथ और नकुल को पार्टी में शामिल करने से परहेज बरता जाए। कल के बाद की किसी भी तारीख को दोनों कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।  Kamal Nath | Bakulnath 

कमलनाथ Kamal Nath bakulnath बकुलनाथ