Emotional Gap: डिजिटल दुनिया क्यों खत्म कर रही है रिश्तों की इमोशनल इंटीमेसी, इसे कैसे बचाएं

सेल्फी और अत्यधिक स्क्रीन टाइम रिश्तों में इमोशनल इंटीमेसी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे डिजिटल दूरी बढ़ रही है। एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि क्वालिटी टाइम सुनिश्चित करने के लिए नो-फोन जोन जैसे नियम बनाए जाने चाहिए।

author-image
Kaushiki
New Update
relationship-tips
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rules of lifestyle: पिछले कुछ सालों में गैजेट्स हम सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। हम हर छोटी-बड़ी चीज के लिए अपने स्मार्टफोन पर निर्भर रहने लगे हैं। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि इसका आपके रिलेशनशिप्स पर क्या असर हो रहा है?

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सेल्फी और बहुत ज्यादा स्क्रीन टाइम हमारे रिश्तों की जड़ है। यानी इमोशनल इंटीमेसी को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

इमोशनल इंटीमेसी का मतलब है जब आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे के साथ दिल से जुड़े होते हैं। आप बिना कुछ कहे भी एक-दूसरे की फीलिंग्स को समझते हैं। डिजिटल दुनिया की चकाचौंध ने इस कनेक्शन को कमजोर कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें...

Relationship Tips: खुशहाल रिश्ते के लिए पार्टनर में ये 5 खूबियां हैं गेम चेंजर, जानें

क्या स्क्रीन टाइम बन रहा है आपके रिश्ते में विलेन? अपनाएं ये आठ नियम -  Relationship Tips Is Screen Time Becoming A Villain In Your Relationship  Follow The Rules - Amar Ujala

सेल्फी का क्रेज और खुद को ज्यादा महत्व देना

आजकल हर जगह, हर मोमेंट की सेल्फी लेना एक फैशन बन गया है। हम अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की जगह, परफेक्ट सेल्फी लेने में लगे रहते हैं।

उस मोमेंट को जीने से ज्यादा, उसे सोशल मीडिया पर दिखाने की जल्दी होती है। जब पार्टनर एक-दूसरे के बजाय कैमरे या फोन की तरफ देखते हैं, तो इससे उनका जुड़ाव टूटता है।

रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये व्यवहार सिर्फ बाहरी दिखावे को बढ़ावा देता है। इससे रिश्ते में जेन्युइन कनेक्शन की कमी आ जाती है। सेल्फी के कारण लोग सिर्फ खुद पर फोकस करने लगते हैं, जो रिश्ते के लिए अच्छा नहीं है।

फुब्बिंग रिश्ते में डिजिटल दूरी

फुब्बिंग (Phubbing) का मतलब है फोन के कारण पार्टनर को इग्नोर करना। यानी, जब आपका पार्टनर आपसे बात कर रहा हो और आप अपना सिर नीचे करके फोन देखते रहें। ये सबसे बड़ी रिलेशनशिप किलर में से एक बन गया है।

रात को बेड पर जाने से पहले या डिनर के समय भी, कपल्स एक-दूसरे की आंखों में देखने के बजाय स्क्रीन देखते रहते हैं। ये लगातार इग्नोरेंस पार्टनर को हर्ट करती है।

इससे उन्हें महसूस होता है कि फोन आपसे ज्यादा जरूरी है। धीरे-धीरे, बातचीत कम हो जाती है। उनके बीच डिजिटल दूरी बढ़ने लगती है।

ये खबर भी पढ़ें...

Relationship Tips: शादी के बाद हॉलिडे क्यों है असरदार मैरिज थेरेपी, यहां से लें इजी टिप्स

Loving indian couple sitting on sofa, embracing and taking selfie on  cellphone, looking at phone screen and smiling, free space, home interior.  Relationships concept - Stock Image - Everypixel

क्यों जरूरी है क्वालिटी टाइम 

इमोशनल इंटीमेसी (healthy lifestyle) को बनाए रखने के लिए क्वालिटी टाइम बहुत जरूरी है। जब आप गैजेट्स को दूर रखकर एक-दूसरे के साथ होते हैं, तब आप दिल की बातें शेयर करते हैं।

आप एक-दूसरे के नॉन-वर्बल क्यूज को समझते हैं। ऐसे में अगर हर मोमेंट फोन से डिस्टर्ब होता रहे, तो गहरी बातचीत नहीं हो पाती। पार्टनर एक-दूसरे को सिर्फ फिजिकल फॉर्म से मौजूद मानते हैं, न कि भावनात्मक रूप से।

ये इमोशनल गैप समय के साथ बढ़ता जाता है। रिश्ता कमजोर हो जाता है। हमें समझना होगा कि फोन हमें दुनिया से जोड़ता है, लेकिन अपनों से दूर करता जा रहा है।

365 Indian Couple Taking Selfie Stock Video Footage - 4K and HD Video Clips  | Shutterstock

क्या किया जा सकता है

एक्सपर्ट्स (change in lifestyle) मानते हैं कि रिश्ते में इस डिजिटल बीमारी से लड़ने के लिए कुछ रूल्स बनाने जरूरी हैं। जैसे

  • डिनर और बेडरूम को नो-फोन जोन बना देना चाहिए। 

  • पार्टनर के साथ बातचीत करते समय फोन को पूरी तरह से दूर रखना चाहिए। 

  • रोज कुछ समय सिर्फ एक-दूसरे के लिए निकालने की आदत डालनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही या सटीक होने का हम कोई दावा नहीं करते हैं। ज्यादा और सही डिटेल्स के लिए, हमेशा उस फील्ड के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

ये खबर भी पढ़ें...

Relationship Tips: रिश्तों में चिड़चिड़ाहट को कैसे कहें अलविदा, ये 5 सीक्रेट टिप्स करेंगे आपकी मदद

Gen Z Relationships: मेन्टल वैलनेस क्यों बन रहा Gen Z का रिलेशनशिप बेस, अब सेल्फमेट पर क्यों है पूरा फोकस

change in lifestyle रिलेशनशिप lifestyle Rules of lifestyle healthy lifestyle relationship tips
Advertisment