2.87 लाख शिक्षकों की क्रमोन्नति का वेतनमान तय, 1 जुलाई 2018 या उसके बाद 12 साल 24 और 30 साल की सेवा पूरी करने पर मिलेगा लाभ

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
2.87 लाख शिक्षकों की क्रमोन्नति का वेतनमान तय, 1 जुलाई 2018 या उसके बाद 12 साल 24 और 30 साल की सेवा पूरी करने पर मिलेगा लाभ

BHOPAL. मध्यप्रदेश के 2.87 लाख प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति पर वेतनमान तय कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार, 6 सितंबर को आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के मुताबिक शिक्षकों को सहायक शिक्षक और उच्च श्रेणी शिक्षक की तरह एक जुलाई 2018 या उसके बाद से 12, 24 और 30 साल की सेवा पूरी करने पर क्रमोन्नती का वेतनमान मिलेगा।

यह खबर भी पढ़ें

राज्य सेवा परीक्षा 2022 प्री के दो सवालों पर जबलपुर हाईकोर्ट में जीता PSC

6वें और 7वें वेतनमान के आधार पर ये होगा ग्रेड पे

WhatsApp Image 2023-10-06 at 6.25.25 PM.jpeg

प्राथमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक (स्पोर्ट्स), प्राथमिक शिक्षक (संगीत- गायन और वादन), प्राथमिक शिक्षक (संगीत- नृत्य), प्राथमिक शिक्षक (विज्ञान), प्राथमिक शिक्षक (आईटी) को 6वें वेतनमान में 5200-20200 ग्रेड पे 2400 को 12 साल में पहली क्रमोन्नति पर 9300-34800 ग्रेड पे 3200 रुपए मिलेगा। इसी तरह 24 साल की सेवा पूरी करने पर 9300-34800 ग्रेड पे 3800 और 30 साल की सेवा पूरी करने पर 9300-34800 ग्रेड पे 4200 रुपए दिया जाएगा। इसी तरह 7वें वेतनमान में नियुक्ति वेतनमान लेवल 6 मे 25300-80500, 12 साल की सेवा पूरी करने पर वेतनमान 32800-103600, 24 साल की सेवा पूरी करने पर वेतनमान 36200-114800, 30 साल की सेवा पूरी होने पर लेवल 10 में 42700-135100 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें

आगर मालवा से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े और यूथ कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी को 1 साल की सजा आपकी बात हाईकमान तक पहुंचा देंगे

लेवल 6 और 9 शिक्षकों का ऐसे होगा वेतनमान

WhatsApp Image 2023-10-06 at 6.26.08 PM.jpeg

माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक (खेल), माध्यमिक शिक्षक संगीत (गायन और वादन) को छठवें वेतनमान में 9300-34800 ग्रेड पे 3200 दिया जाएगा। 12 साल की सेवा पूरी करने पर इन्हें 9300-34800 ग्रेड पे 3600 और 24 साल की सेवा पूरी होने पर 9300-34800 ग्रेड पे 4200 जबकि 30 साल की सेवा पूरी करने पर 15600-39100 ग्रेड पे 6600 दिया जाएगा। इसी संवर्ग के शिक्षकों को सातवें वेतनमान में नियुक्ति पर लेवल 6 में 32600-103600, 12 साल की सेवा पूरी होने पर लेवल 9 में 36200 से 114800, 24 साल की सेवा पूरी होने पर लेवल 10 में 42700-135100 रुपए और 30 साल की सेवा पूर्ण होने पर लेवल 13 में 67300-206900 वेतन दिया जाएगा। सभी संवर्ग के लिए सेवा अवधि की गणना एक जुलाई 2018 से मान्य होगी।

यह खबर भी पढ़ें

MP के 70 हजार बिजली कर्मचारियों की हड़ताल शुरू, तीन महीनों के लिए एस्मा लागू

यह खबर भी पढ़ें

नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में पटवारी महेंद्र मेहरा का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, नामांतरण के लिए मांग रहे पैसे

लेवल 9 शिक्षकों का ये रहेगा ग्रेड पे

स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए भी 6वें और 7वें वेतनमान के आधार पर वेतन तय किए गए हैं। इस संवर्ग में लेवल 9 शिक्षकों को नियुक्ति तारीख से 36200-114800 रुपए ग्रेड पे मिलेगा। 10 साल की सेवा में प्रथम लेवल 10 के लिए 42700-135100 रुपए जबकि 20 साल में द्वितीय वेतनमान पर 56100 से 177500 रुपए का वेतनमान मिलेगा।

benefits will be available on 30 years of service on or after July 1 2018 MP News promotion pay scale of teachers fixed 2.87 lakh teachers Madhya Pradesh 1 जुलाई 2018 या उसके बाद 30 साल की सेवा पर मिलेगा लाभ एमपी न्यूज शिक्षकों का क्रमोन्नति वेतनमान तय मध्यप्रदेश 2.87 लाख शिक्षक