नए साल पर छत्तीसगढ़ के 22 IAS अफसरों को साय सरकार का तोहफा

छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल पर 22 IAS अधिकारियों को पदोन्नति देने का निर्णय लिया। पीएस से लेकर सचिव, विशेष सचिव और संयुक्त सचिव के पदों पर पदोन्नति की जाएगी।

author-image
VINAY VERMA
New Update
government promotes 22-ias officers
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAIPUR. छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने नए साल में 22 IAS अधिकारियों को न्यू ईयर गिफ्ट दिया है। सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के इन अधिकारियों को पदोन्नति देने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित डीपीसी यानि विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में इन सभी अधिकारियों की पदोन्नति को अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जल्द ही पदोन्नति के आदेश जारी किए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। सूत्रों के मुताबिक इस पदोन्नति सूची में एक अधिकारी को प्रमुख सचिव, छह को सचिव, आठ को विशेष सचिव और पांच अधिकारियों को संयुक्त सचिव के पद पर पदोन्नति देने का फैसला किया गया है। इसके लिए राज्य शासन की तरफ से जल्द आदेश जारी किए जाएंगे। 

शहला निगार बनी प्रमुख सचिव

वैसे तो राज्य में प्रमुख सचिव के आधा दर्जन से अधिक पद रिक्त हैं, लेकिन साल 2001 बैच में शहला निगार ही एकमात्र पात्र आईएएस अधिकारी थीं। इसी वजह से डीपीसी ने उनके नाम पर मुहर लगाई। वर्तमान में शहला निगार कृषि सचिव और कृषि उत्पादन आयुक्त के रूप में पदस्थ हैं।

यह खबरें भी पढ़ें...

31 दिसंबर को साय कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, रायपुर में कमिश्नर प्रणाली पर लिया जा सकता है फैसला

छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई: भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में रायपुर-महासमुंद समेत 9 ठिकानों पर छापेमारी

6 आईएएस बने सचिव

साल 2010 बैच के आईएएस अधिकारियों का सचिव पद पर प्रमोशन ड्यू था। इस लिस्ट में जे.पी. मौर्या, कार्तिकेय गोयल, डॉ. सारांश मित्तर, पी.एस. एल्मा, रमेश शर्मा और धर्मेंश साहू शामिल हैं। निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू भी 2010 बैच की हैं लेकिन निलंबन के कारण उनकी पदोन्नति नहीं हो सकी। 

8 आईएएस बने विशेष सचिव 

डीपीसी ने 2013 बैच के आठ आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव के पद पर पदोन्नति दी है। जिनमें रायपुर, सरगुजा, बलरामपुर और खैरागढ़ के कलेक्टर शामिल हैं। इनके नाम हैं गौरव सिंह, अजीत वसंत, विनीत नंदनवार, इंद्रजीत चंद्रवाल, जगदीश सोनकर, राजेंद्र कटारा और पी.एस. ध्रुव...। 

5 आईएएस बने संयुक्त सचिव

वर्ष 2017 बैच के पांच आईएएस अधिकारीं आकाश छिकारा, रोहित व्यास, मयंक चतुर्वेदी, कुणाल दुदावत और चंद्रकांत वर्मा को संयुक्त सचिव के रुप में पदोन्नत किया गया है। इनमें से तीन अधिकारी अभी कलेक्टर के रुप में पोस्टेड हैं, जल्द ही इन्हें मंत्रालय में पदस्थ किया जा सकता है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर हाई अलर्ट,ड्रोन से होगी निगरानी

रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ी! छत्तीसगढ़ से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द

2 अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर

2010 बैच के कार्तिकेय गोयल और 2013 बैच की नम्रता गांधी इन दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, इसलिए इन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है। कार्तिकेय गोयल को सचिव और नम्रता गांधी को विशेष सचिव के रुप में प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ भारतीय प्रशासनिक सेवा पदोन्नति डीपीसी साय सरकार
Advertisment